Birthday Special: नाइट क्लब में DJ तक का काम कर चुके बॉबी देओल ने अपने करियर में बहुत उतार चढ़ाव देखे हैं

'आश्रम' वेब सीरिज से डिजिटल डेब्यू करने वाले बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1967 को हुआ था। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके फिल्मी सफर के बारे में।
 'आश्रम' वेब सीरिज से डिजिटल डेब्यू करने वाले बॉबी देओल (Wikimedia Commons)

'आश्रम' वेब सीरिज से डिजिटल डेब्यू करने वाले बॉबी देओल (Wikimedia Commons)

बॉबी देओल

न्यूज़ग्राम हिंदी: 'आश्रम'(Ashram) वेब सीरिज से डिजिटल डेब्यू करने वाले बॉबी देओल(Bobby Deol) का जन्म 27 जनवरी 1967 को हुआ था। एक्टर धर्मेंद्र उनके पिता हैं और सनी देओल भाई। 'बरसात' फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। हालांकि आगे का उनका यह फिल्मी सफर उतार चढ़ाव से भरा रहा। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके  फिल्मी सफर के बारे में।

साल 1995 में 'बरसात' फिल्म से बॉबी देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने 'सोल्जर', 'अजनबी', 'गुप्त' और 'हमराज' जैसे कई हिट फिल्में दी। देखा जाए तो 90s का यह दौर पूरा बॉबी देओल का था। हालांकि यह सिलसिला लंबे समय तक नही चला।

<div class="paragraphs"><p>'आश्रम' वेब सीरिज से डिजिटल डेब्यू करने वाले बॉबी देओल (Wikimedia Commons)</p></div>

'आश्रम' वेब सीरिज से डिजिटल डेब्यू करने वाले बॉबी देओल (Wikimedia Commons)

बॉबी देओल

जल्द ही उनके पास फिल्मों के ऑफर कम आने लगे और धीरे-धीर कर के ये ना मात्र हो गए। अपने करियर के शुरुआती दौर में ही उन्होंने तान्या से शादी कर ली थी। लंबे समय तक काम ना होने पर एक समय ऐसा आया जब बॉबी देओल ने दिल्ली के नाइट क्लब में बतौर DJ काम किया। यह वह समय था जब लगातार 10 साल तक उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं था। बावजूद इसके उन्होंने किसी से मदद लेने के बजाय खुद ही काम किया।

<div class="paragraphs"><p> 'आश्रम' वेब सीरिज से डिजिटल डेब्यू करने वाले बॉबी देओल (Wikimedia Commons)</p></div>
सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर रिया चक्रवर्ती ने शेयर की दोनों की खूबसूरत तस्वीरें

2018 में उन्होंने सलमान खान की 'रेस 3' से दुबारा फिल्मी पर्दे पर वापसी की। इसके बाद हाल ही में एमएक्स प्लेयर(MXPlayer)पर रिलीज़ अपनी 'आश्रम' सीरीज से वह सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल 'आश्रम' सीरीज के ऊपर  इल्ज़ाम लगा था कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है। बॉबी देओल की यह सीरीज एक बाबा  की कहानी है जिसमें वह अंदर से कुछ और बाहर से कुछ और होता है। इन सभी विवादों के बावजूद दर्शकों को आश्रम काफ़ी पसंद आई।

53 वर्ष के बॉबी देओल आज 'हाउसफुल', 'यमला पगला दीवाना' और 'क्लास ऑफ़ 83' जैसी बड़ी हिट फिल्में दे रहे हैं जो न केवल परदे पर बल्कि OTT पर भी धूम मचा रही हैं।

VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com