Birthday Special: नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वॉचमैन से लेकर मायानगरी पर राज करने तक का सफर

इन्हें किक फिल्म में अपने रोल के लिए शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (Chicago South Asian Film Festival) में भी सम्मानित किया गया।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Wikimedia Commons)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Wikimedia Commons)

Birthday Special

न्यूजग्राम हिंदी: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के संघर्ष से हर इंसान वाकिफ है। उन्होंने बहुत मेहनत कर बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया है। आज हर दूसरा व्यक्ति उनकी एक्टिंग का कायल है। उन्होंने शुरुआत छोटे-मोटे रोल से की और आज वह कई बड़ी फिल्मों को लीड कर चुके हैं, इतना ही नहीं उन्हें कई पुरस्कार भी दिए जा चुके हैं। आज के इस लेख में हम आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे।

<div class="paragraphs"><p>नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Wikimedia Commons)</p></div>
Birthday Special: इमरान हाशमी के जन्मदिन पर जानिए उनकी फिल्मी लव स्टोरी

इनका जन्म बुढ़ाना (Budhana) के काजीवाड़ा मोहल्ले में हुआ था। इन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। काजीवाड़ा से ही हाई स्कूल की पढ़ाई करने के बाद इन्होंने हरिद्वार (Haridwar) स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (Gurukul Kangri Vishwavidyalaya) से बीएससी (Bsc) की डिग्री ली और इसके बाद एक्टिंग की शुरुआत करने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (National School of Drama) में कोर्स किया। कोर्स करने के बाद वह मुंबई (Mumbai) गए लेकिन मायानगरी (Mayanagari) में रह पाना इतना आसान नहीं है। उन्हें इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी क्योंकि यह कहा जाता है कि जब हम मेहनत करना शुरू कर देते हैं तो कामयाबी हमारे कदम चूमना शुरू कर देती है। उन्होंने मुंबई में जीवन यापन करने के लिए वॉचमैन (Watchman) की नौकरी की।

<div class="paragraphs"><p>वॉचमैन से लेकर मायानगरी पर राज&nbsp;करने&nbsp;तक&nbsp;का&nbsp;सफर</p></div>

वॉचमैन से लेकर मायानगरी पर राज करने तक का सफर

Wikimedia Commons

आमिर खान की फिल्म सरफरोश में काम करने के बाद नवाज छोटे-मोटे रोल मिलने लगे। लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म पीपली लाइव, गैंग्स ऑफ वासेपुर और द लंचबॉक्स से मिली। वह लगातार संघर्ष करते रहे जिससे वह दुनिया के सामने खुद को एक सफल एक्टर के रूप में साबित कर सके। उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से एक्टिंग का लोहा बनवाया। नवाज ने कई फिल्मों में काम किया जैसे कि मांझी: द माउंटेन मैन, फोटोग्राफ, किक और मंटो।

इन्हें किक फिल्म में अपने रोल के लिए शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (Chicago South Asian Film Festival) में भी सम्मानित किया गया।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com