न्यूजग्राम हिंदी: जिस बॉलीवुड (Bollywood) के डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के आज लाखों फैन और चाहने वाले हैं। उन्होंने एक वक्त पर 35 रूपये के लिए भी काम किया है शायद यह सुनकर आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह एक सत्य है। आज रोहित शेट्टी के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनके संघर्ष से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे।
बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर्स में से एक रोहित शेट्टी बॉलीवुड को कई एक्शन फिल्में दे चुके हैं। फिल्म इंडस्ट्री का हर छोटा-बड़ा अभिनेता और अभिनेत्री रोहित शेट्टी के साथ काम करने के इच्छुक हैं। वह एक सफल डायरेक्टर होने के साथ-साथ गुड लुकिंग और डैशिंग व्यक्ति भी है। यकीनन रोहित के लिए यह मुकाम पाना आसान नहीं था। आज भले ही वह करोड़ों के मालिक हो लेकिन एक वक्त पर उन्होंने 35 रूपये के लिए स्पॉट ब्वॉय के रूप में भी काम किया था।
रोहित का जन्म 14 मार्च 1973 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। डायरेक्टर रोहित शेट्टी के परिवार का ताल्लुक पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री से रहा। रोहित के पिता एम बी शेट्टी पेशे से एक कोरियोग्राफर, स्टंटमैन और एक्टर हुआ करते थे। मां भी एक जूनियर आर्टिस्ट के रूप में काम किया करती थी।
रोहित शेट्टी ने पहली बार कुकू कोहली की फिल्म "फूल और कांटे" में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। बहुत वर्षों तक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करने के बाद उन्होंने अजय देवगन (Ajay Devgan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ जमीन फिल्म को डायरेक्ट किया। यह फिल्म ज्यादा नहीं चली और इसके बाद उन्होंने गोलमालः फन अनलिमिटेड (Golmal: Fun unlimited) डायरेक्ट की जो इनके करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई।
PT