Birthday Special: जब महेश भट्ट को अनुपम खेर का श्राप झेलना पड़ा

अपने जीवन के संघर्ष के बारे मे बात करते हुए अनुपम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह एनएसडी में पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई एक्टिंग करने आए तो उनके पास मात्र 37 रूपये ही थे।
अभिनेता अनुपम खेर (Wikimedia)

अभिनेता अनुपम खेर (Wikimedia)

Birthday Special 

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: 7 मार्च 1955 को जन्में अनुपम खेर (Anupam Kher) का आज जन्मदिन हैं। इन्होंने अपने पूरे जीवन में अब तक 500 से फिल्में की हैं और यह आज भी फ़िल्मों में सक्रिय हैं। अभी पिछले वर्ष इनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) रिलीज़ हुई थी। अनुपम खेर आज एक जाना पहचाना नाम हैं लेकिन इस नाम को बनाने में उन्होंने काफी संघर्ष किया हैं आज के इस लेख में हम आपको उनके इसी संघर्ष के बारे में बताएंगे।

<div class="paragraphs"><p>अभिनेता अनुपम खेर (Wikimedia)</p></div>
Birthday Special: जब मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर से शादी करने से मना कर दिया

महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की फिल्म सारांश से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अनुपम ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक अच्छी खासी पहचान बनाई हैं। फिल्म सारांश एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई। ताज्जुब की बात तो यह हैं कि जब अनुपम ने इस फिल्म में काम किया तो वह मात्र 28 वर्ष के थे और उन्होंने एक बूढ़े पिता का किरदार निभाकर सबको अचंभे में डाल दिया था।

<div class="paragraphs"><p>अनुपम खेर और गुरु रंधावा</p></div>

अनुपम खेर और गुरु रंधावा

IANS

अपने जीवन के संघर्ष के बारे मे बात करते हुए अनुपम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह एनएसडी में पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई एक्टिंग करने आए तो उनके पास मात्र 37 रूपये ही थे। इसी कारण वह रेलवे स्टेशन पर सोया करते थे इसी बीच उन्हें फिल्म सारांश मिली जिसकी उन्होंने अच्छी तरह तैयारी कर ली। लेकिन महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म से निकाल दिया और उनकी जगह संजीव कुमार को कास्ट किया। खुद को निकाले जाने की खबर सुन अनुपम बेहद उदास हो गए और उन्होंने रातों रात मुंबई छोड़कर जाने का फैसला किया। उन्होंने महेश भट्ट को बहुत भला बुरा कहा। उन्होंने यहां तक कहा कि आप भले ही सच्चाई पर आधारित फिल्म बना रहें हैं लेकिन आपके जीवन में कुछ सच्चाई नहीं है। मैं आपको श्राप देता हूं क्योंकि मैं एक ब्राह्मण हूं। यह सब सुनकर महेश बहुत हैरान हुए और उन्होंने अनुपम को मुंबई नहीं छोड़ने दी। इसके बाद अनुपम ने कई हिट फिल्में दी।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com