न्यूजग्राम हिंदी: कई हिट फिल्में देने वाली प्रीति जिंटा (Priety Zinta) ने अपने नाम कई अवॉर्ड किए हैं। जब प्रीति फिल्मों में नजर आती थी तो उन्होंने बॉलीवुड के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया था। लेकिन वह सबसे ज्यादा सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आई हैं। आज प्रीति जिंटा अपना जन्मदिन मना रही है और उनके जन्मदिन पर हम आपके साथ उनसे जुड़ा एक किस्सा सांझा करेंगे।
यह बात उस समय की है जब चोरी चोरी चुपके चुपके (Chori Chori Chupke Chupke) फिल्म आई थी। दरअसल इस फिल्म में छोटा शकील (Chota Shakeel) जो अंडरवर्ल्ड का डॉन (Underworld Don) था उसने पैसा लगाया था लेकिन कागज पर यह दिखाया गया था कि इस फिल्म में भरत शाह (Bharat Shah) का पैसा लगा है। इस फिल्म में मुख्य रोल में रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और सलमान खान थे। जब पुलिस को यह बात पता चली कि इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड के डॉन का पैसा लगा है तो उन्होंने चोरी चोरी चुपके चुपके फिल्म के सभी प्रिंट को सील कर दिया। इसके बाद फिल्म के सभी मुख्य कलाकारों को धमकी भरे फोन आने शुरू हो गए और उनसे पचास लाख रुपये की मांग की जाने लगी।
जब सभी कलाकार पुलिस के पास धमकी भरे फोन की शिकायत लेकर गए तो पुलिस ने उन्हें कहा कि आप यही बात अदालत में बोलें लेकिन यह सुनकर सभी कलाकार पीछे हट गए। उस वक्त से प्रीति आगे आईं और उन्होंने अदालत में जाकर अंडरवर्ल्ड के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया क्योंकि यह मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ था इसीलिए प्रीति के इस बयान को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया था।
दरअसल प्रीति इन धमकियों से परेशान आ चुकी थी और उनके बयान के कारण प्रोड्यूसर भरत शाह को गिरफ्तार किया गया और प्रोड्यूसर नाजिम रिजवी (Nazim Rijvi) भी इस मामले में दोषी पाए गए इसके बाद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बहुत डरी हुई थी लेकिन परेशान भी थी। इस घटना के बाद से प्रीति की बहादुरी के किस्से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में होने लगे ।
PT