
Birthday Special: जब जन्म से पहले ही शशि कपूर की मां ने उन्हें मारना चाहा
(Wikimedia)
बॉलीवुड
न्यूजग्राम हिंदी: दिवंगत अभिनेता शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने एक इंटरव्यू में अपनी मां के बारे में एक ऐसी बात का खुलासा किया जिसे सुनकर किसी को विश्वास नहीं हुआ। उनकी इस बात को सुनकर सब यहीं सोच रहे थे कि आखिर एक मां अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकती हैं। इस इंटरव्यू में शशि कपूर ने बताया कि उनकी मां रामसरनी कपूर उन्हें इस दुनिया में लाने को तैयार नहीं थी। उनकी मां को लगता था कि शशि का इस दुनिया में आना महज एक संयोग है। यह इंटरव्यू शशि द्वारा 1995 में फिल्मीबीट को दिया गया था।
इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी मां बच्चा नहीं चाहती थी जब उन्हें यह पता चला कि वह प्रेग्नेंट है तो उन्हें काफी शर्मिंदगी महसूस हुई। और उन्होंने प्रेगनेंसी को खत्म करने के लिए बहुत से उपाय किए क्योंकि उन दिनों में अबॉर्शन जैसा कुछ नहीं हुआ करता था। तो वह घर पर ही कुछ ना कुछ किया करती थी जैसे कि वह साइकिल से या सीढ़ियों से गिर जाती, रस्सी कूदना शुरु कर देती या कोई दवाई खा लेती थी।
दरअसल शशि अपने परिवार के सबसे छोटे बेटे थे उनसे पहले उनके माता-पिता को 4 पुत्र थे जिनमें से 2 की मृत्यु हो चुकी थी और एक बेटी थी। उनकी बेटी का नाम उर्मिला और बेटों का नाम राज कपूर और शम्मी कपूर था। वही पुत्र देवेंद्र और रवींद्र का निधन हो चुका था। चार पुत्रों के बाद शशि के पिता चाहते थे कि उन्हें एक पुत्री हो उनकी यह ख्वाहिश 1933 में पूरी हुई। पुत्री के हो जाने से उन्होंने अपने परिवार को पूरा माना लेकिन इसके बाद अचानक 5 वर्ष के पश्चात जब शशि की माता को यह पता चला कि वह दोबारा से प्रेग्नेंट है तो उन्हें बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई और उन्होंने इस बच्चे को दुनिया में न लाने की सोची।
PT