अक्षय कुमार ने दिलाई थी देश के रियल हीरो को पहचान

दरअसल अक्षय कुमार स्टारर पूजा एंटरटेनमेंट की अपकमिंग 'मिशन रानीगंज' भी ऐसी ही एक फिल्म है। इस फिल्म में अक्की रियल लाइफ के गुमनाम हीरो, जसवंत सिंह गिल की भूमिका में हैं|
Bollywood:-अक्षय कुमार अक्सर अपनी फिल्मों और इंस्पायरिंग कहानियों के लिए काफी चर्चा में रहते हैं[Wikimedia Commons]
Bollywood:-अक्षय कुमार अक्सर अपनी फिल्मों और इंस्पायरिंग कहानियों के लिए काफी चर्चा में रहते हैं[Wikimedia Commons]
Published on
3 min read

बॉलीवुड के खिलाड़ी, अक्षय कुमार अक्सर अपनी फिल्मों और इंस्पायरिंग कहानियों के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। जब भी अक्षय कुमार की कोई नई फिल्म आती है तो उस फिल्म में अक्सर किरदार रियल लाइफ से जुड़े होते हैं। और अक्षय कुमार की यही खासियत उन्हें बॉलीवुड के बाकी के एक्टर और एक्ट्रेस से अलग करती है। दरअसल अक्षय कुमार स्टारर पूजा एंटरटेनमेंट की अपकमिंग 'मिशन रानीगंज' भी ऐसी ही एक फिल्म है। इस फिल्म में अक्की रियल लाइफ के गुमनाम हीरो, जसवंत सिंह गिल की भूमिका में हैं, जो उनके प्रदर्शन में एक और शानदार एडिशन होने का वादा करता है। तो चलिए विस्तार से आपको अक्षय कुमार की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं जिसमें उन्होंने रियल लाइफ के हीरोज का किरदार निभाया। 

गोल्ड

भारत की पहली ओलंपिक गोल्ड विजेता हॉकी टीम के मैनेजर तपन दास के रूप में 'गोल्ड' में अक्षय कुमार का प्रदर्शन शानदार था। फिल्म ने उन गुमनाम नायकों का जश्न मनाया जिन्होंने एक आजाद राष्ट्र के रूप में भारत का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया और अक्षय की एक्टिंग ने कहानी में गहराई और भावना जोड़ दी।

Bollywood:-भारतीयों को निकालने में अहम भूमिका निभाई थी। [Wikimedia Commons]
Bollywood:-भारतीयों को निकालने में अहम भूमिका निभाई थी। [Wikimedia Commons]

एयरलिफ्ट

एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार ने कुवैत बेस्ड भारतीय बिजनेसमैन रंजीत कात्याल का किरदार निभाया, जिन्होंने गल्फ वॉर के दौरान 170,000 से अधिक भारतीयों को निकालने में अहम भूमिका निभाई थी। एक सेल्फ सेंटर्ड व्यक्ति से एक सेल्फलेस सेवियर में कात्याल के ट्रांसफॉर्मेशन का उनका किरदार दिल को छू लेने वाला और इंस्पायरिंग दोनों था।

केसरी

'केसरी' में अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई, जो एक सिख सैनिक था, जिसने सारागढ़ी की लड़ाई में विशाल अफगान सेना के खिलाफ एक छोटी सी टुकड़ी का नेतृत्व किया था। अक्षय के सशक्त प्रदर्शन ने इस गुमनाम नायक के साहस और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित किया, जिससे दर्शकों को लड़ाई की तीव्रता का एहसास हुआ।

Bollywood:-अंडरकवर एजेंट [Wikimedia Commos]
Bollywood:-अंडरकवर एजेंट [Wikimedia Commos]

बेल बॉटम

असल जिंदगी की कहानी पर आधारित एक्शन-थ्रिलर 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार ने रॉ एजेंट अंशुल मल्होत्रा का असल जिंदगी का किरदार निभाया हैं। फिल्म एक अंडरकवर एजेंट की कहानी दिखाती है, जो हाईजैकर्स द्वारा बंधक बनाए गए 210 बंधकों को फ्री कराने के मिशन पर निकलता है। अपने संजीदा अभिनय से उन्होंने किरदार में जान डाल दी है।

मिशन मंगल

'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार ने इसरो के वैज्ञानिक राकेश धवन की भूमिका निभाई, जिन्होंने मंगल ऑर्बिटर मिशन में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में भारत के मंगल मिशन के पीछे वैज्ञानिकों की असाधारण उपलब्धियों को दिखाया गया है, और अक्षय कुमार के प्रदर्शन ने स्पेस एक्सप्लोरेशन के गुमनाम हीरोज के लिए प्रासंगिकता का स्पर्श जोड़ा है।

Bollywood:-गिल के वीरतापूर्ण मिशन के उनके प्रदर्शन के लिए उम्मीदें बहुत अधिक हैं।[Wikimedia Commons]
Bollywood:-गिल के वीरतापूर्ण मिशन के उनके प्रदर्शन के लिए उम्मीदें बहुत अधिक हैं।[Wikimedia Commons]

और अब रानीगंज

मिशन रानीगंज' के साथ, अक्षय कुमार एक और गुमनाम हीरो को जीवंत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह इसमें जसवन्त गिल का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने एक खतरनाक कोयला खदान से 65 लोगों की जान बचाई थी। ऐसे किरदारों को गहराई और प्रामाणिकता के साथ निभाने के अक्षय के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, गिल के वीरतापूर्ण मिशन के उनके प्रदर्शन के लिए उम्मीदें बहुत अधिक हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com