जब एक ही फ्रेम में नजर आए थे सलमान खान और सनी देओल

90 के दशक में ही एक ऐसी फिल्म आई थी जिसमें दो सुपरस्टार एक साथ काम कर रहे थे और इस फिल्म ने पूरे बॉलीवुड में तबाही मचा दी थी। तो क्या आप इस फिल्म का नाम जानते हैं?
Bollywood:-90 के दशक में ही एक ऐसी फिल्म आई थी जिसमें दो सुपरस्टार एक साथ काम कर रहे थे [Wikimedia Commons]
Bollywood:-90 के दशक में ही एक ऐसी फिल्म आई थी जिसमें दो सुपरस्टार एक साथ काम कर रहे थे [Wikimedia Commons]
Published on
3 min read

फिल्में देखना किसे पसंद नहीं होता चाहे 90 का दशक हो या आज का समय लोग फिल्मों के दीवाने हमेशा से रहे हैं। फिल्मों की कहानियों में बदलाव आया कैरेक्टर्स में बदलाव आया लेकिन दर्शकों में आज भी अपने पसंदीदा कलाकारों के लिए उतना ही सम्मान और प्यार है जितना 90 के दशक में हुआ करता था। हालांकि यह कहने में कोई बुराई नहीं है कि 90 के दशक में जो फिल्म बना करते थे उनमें समाज से जुड़ी कहानी होती थीं और इसीलिए फिल्मों को समाज का आईना कहा जाता था। 90 के दशक में ही एक ऐसी फिल्म आई थी जिसमें दो सुपरस्टार एक साथ काम कर रहे थे और इस फिल्म ने पूरे बॉलीवुड में तबाही मचा दी थी। तो क्या आप इस फिल्म का नाम जानते हैं? यदि नहीं तो चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं।

कौन सी थी वह फिल्म

नबी के दशक में एक से एक फिल्में आई और इन फिल्मों ने दर्शकों को खूब हंसाया भी और रुलाया भी। लेकिन साल 1996 में एक फिल्म आई जिसमें 90 के दशक के दो सुपरस्टार्स एक साथ नजर आए यह दो सुपरस्टार द सलमान खान और सनी देओल। दोनों ही फिल्मों में लीड किरदार में नजर आए थे लेकिन इस फिल्म में लोगों के दिलों में राज करने वाले सलमान खान शोपीस बनकर रह गए थे। सनी देओल सलमान खान और करिश्मा कपूर के अलावा तब्बू अमरीश पुरी दिलीप ताहिल, आलोक नाथ, आशीष विद्यार्थी जॉनी लीवर और मनोज जोशी जैसे सितारों ने इस फिल्म को सुपरहिट बना दिया था।

 लेकिन साल 1996 में एक फिल्म आई जिसमें 90 के दशक के दो सुपरस्टार्स एक साथ नजर आए यह दो सुपरस्टार द सलमान खान और सनी देओल।[Wikimedia Commons]
लेकिन साल 1996 में एक फिल्म आई जिसमें 90 के दशक के दो सुपरस्टार्स एक साथ नजर आए यह दो सुपरस्टार द सलमान खान और सनी देओल।[Wikimedia Commons]

इस फिल्म का नाम था जीत। इस फिल्म के डायरेक्टर राजकवार जबकि इस साजिद नाडियाडवाला ने इस प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म 1996 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। 

25 करोड़ की कमाई हुई थी 

आपको बता दे कि इस फिल्म के दौरान पहली बार सलमान खान और सनी देओल की जोड़ी बनी थी वही करिश्मा कपूर सॉन्ग सनी की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। इस फिल्म के लिए सलमान सनी के अपोजिट करिश्मा डायरेक्टर की पहली च्वाइस नहीं थी दरअसल डायरेक्टर राजकमल ने इस फिल्म के लिए एक कैरेक्टर काजल के लिए सबसे पहले जूही चावला से बात की थी हालांकि उचित डेट नहीं मिल पानी की वजह से उन्होंने इस रोल के लिए मना कर दिया था बाद में करिश्मा कपूर ने इस फिल्म को साइन किया।

इस फिल्म के लिए सलमान सनी के अपोजिट करिश्मा डायरेक्टर की पहली च्वाइस नहीं थी [Wikimedia Commons]
इस फिल्म के लिए सलमान सनी के अपोजिट करिश्मा डायरेक्टर की पहली च्वाइस नहीं थी [Wikimedia Commons]

इस फिल्म ने करीबन 28.61 करोड़ की कमाई की थी हालांकि इस फिल्म को बनाने में कुल 7.5 करोड रुपए खर्च हुए थे लेकिन इसकी कमाई तीन गुनी थी।

फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

सलमान खान और सनी देओल की फिल्म जीत 90 के दशक की इतनी पॉपुलर फिल्म थी कि लोगों ने इसे खूब पसंद किया। फिल्म में सनी ने अपने रोल से भी सभी को हैरान कर दिया था फिल्म देखने वाले दर्शक हों या क्रिकेटर्स सभी ने सनी की काफी तारीफ की थी। फिल्म में सनी का किरदार इतना दमदार था कि उनके डायलॉग एक्शंस और एक्टिंग सब सलमान खान पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे थे तो यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान बस शो पीस बनकर रह गए थे।

फिल्म में सनी का किरदार इतना दमदार था [Wikimedia Commons]
फिल्म में सनी का किरदार इतना दमदार था [Wikimedia Commons]

आप यह जानकर हैरान होंगे कि जब फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद ने सलमान को जीत फिल्म की कहानी सुनाई तो पहली बार सलमान ने फिल्म को करने से मना कर दिया था उन्हें लगा की फिल्म में सनी उन पर भारी पड़ जाएगा हालांकि साजिद ने समझाया कि बेफिक्र रहो ऐसा कुछ नहीं होगा लेकिन बाद में सलमान ने इस फिल्म को किया लेकिन जो डर था वह सही साबित हुआ। फिल्में विलेन के रोल में अमरीश पुरी ने बखूबी अपना काम किया था आलोक नाथ और तब्बू को भी जितना करने को दिया गया उन्होंने अच्छे से किया था तो कुल मिलाकर सभी किरदारों ने अपना किरदार बखूबी निभाया और इस फिल्म को हिट करने में सभी का योगदान रहा।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com