Bollywood में जब कोई फिल्म रिलीज होती है और यदि उसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है तो अक्सर उस फिल्म की रीमिक्स जरूर बनती है। 90 के दशक में भी ऐसी ही एक फिल्म आई थी, उस फिल्म का नाम था फूल और पत्थर, इस फिल्म के रिलीज होने के बाद 4 साल के अंदर ही तीन भाषाओं में तीन रीमिक्स बन चुके थे। दिल भी तेरा हम भी तेरे एक एसी फिल्म थी जिसके द्वारा धर्मेंद्र ने डेब्यू किया था और इस फिल्म के रिलीज के करीब 6 साल तक धर्मेंद्र को बॉलीवुड में असली पहचान नहीं मिली थी। जब बॉक्स ऑफिस पर उनकी साल 1967 में फिल्म फूल और पत्थर आई तब उन्हें बॉलीवुड में असली पहचान मिली।
वैसे तो धर्मेंद्र ने अपने 63 साल के लंबे फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक यादगार और बेहतरीन फिल्में दी हैं। 87 साल के हो चुके धर्मेंद्र की एक्टिंग देख आज भी लोग खुश हो जाया करते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि धर्मेंद्र को बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में काफी समय तक इंतजार करना पड़ा था लेकिन जब उनके करियर ने सफलता की स्पीड पकड़ी तो वह रुकी नहीं। कहते हैं ना कि आप कितनी भी स्ट्रगल कर ले आपके स्ट्रगल के दिनों में एक ऑपच्यरुनिटी ऐसी होती है जिसके द्वारा आप अपनी सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच जाते हैं। धर्मेंद्र की जिंदगी में फूल और पत्थर वही ऑपर्चिनिटी थी जिसके द्वारा उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इस फिल्म को डायरेक्ट रहालन ने किया था और प्रोड्यूसर भी वही थे। धर्मेंद्र के साथ इस फिल्म में मीना कुमारी ने स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। जबकि उन दिनों मीना कुमारी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थी वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थी व धर्मेंद्र नहीं लेकिन जब इनकी जोड़ी बनी तो दर्शकों ने ने खूब प्यार दिया। बता दे की फूल और पत्थर बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म की लिस्ट में शामिल है फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और अपना खुब बजट भी वसूल लिया। 1966 की फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म थी या वही फिल्म थी जिसे धर्मेंद्र अपना स्टारडम हासिल करने में कामयाब हुए थे यह उनकी पहली सोलो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी जिसे आप गोल्डन जुबली हिट भी कह सकते हैं।
धर्मेंद्र की फिल्म फूल और पत्थर ने इतनी सफलता हासिल की देखकर फिर से अलग-अलग भाषाओं में इसे बनाया गया सबसे गजब बात यह रही कि इस फिल्म के रिलीज के 4 साल के अंदर ही इसके सारे रीमिक्स एक के बाद एक रिलीज होते गए फूल और पत्थर तेलुगु में नींबू मानसूलू के नाम से बनाया गया जो 1967 में रिलीज हुई फिर तमिल में बनाया गया जो 1968 में रिलीज हुई इसके अलावा मलयालम में भी इस फिल्म को बनाया गया था और सभी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
फूल और पत्थर की कमाई और बजट की बात करें तो कहा जाता है कि इसे आप ट्रेलर ने 62 लाख में तैयार किया था जबकि फिल्म की कमाई बेहद धांसू थी फिल्म ने उन दिनों भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ से अधिक की कमाई की थी जबकि इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 4 करोड़ के करीब था।