रिलीज होने पर फिल्म अपने गानों, कलाकारों और कहानी के कारण दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गई।
निर्माता वाशु भगनानी ने कहा, "'कुली नंबर 1' हमेशा मेरी सबसे खास फिल्म रहेगी, क्योंकि मैंने इसके साथ अपनी फिल्म यात्रा शुरू की थी। इसने हमारे प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत और डेविड जी, गोविंदा और करिश्मा की तिकड़ी के साथ सहयोग को चिह्नित किया।"
उन्होंने कहा, ''हमने साथ मिलकर कुछ अविस्मरणीय फिल्में बनाई हैं और मैं उन सुखद यादों को संजोकर रखता हूं। डेविड जी मेरे पूरे फिल्मी करियर के दौरान आज भी मेरे बड़े भाई और मेरे विश्वासपात्र रहे हैं - 'कुली नंबर 1' हमारी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। मैं सेट की यादों और कलाकारों और क्रू के साथ बिताए गए अद्भुत समय को याद कर बेहद भावुक महसूस करता हूं।''
कादर खान और शक्ति कपूर के शानदार परफॉर्मेंस के साथ 'कुली नंबर 1' को काफी पसंद किया गया। इसका 'हुस्न है सुहाना' गाना काफी पॉपुलर रहा, अपनी रिलीज़ के लगभग तीन दशक बाद भी यह डांस नंबर आज भी लोकप्रिय है।
'मैं तो रस्ते से जा रहा था' जैसे कई आइकोनिक गानों और रोमांटिक गाने 'आ जाना' के साथ, जिसमें चीची और लोलो की शानदार केमिस्ट्री और डांसिंग स्किल्स दिखाई गई थी, 'कुली नंबर 1' आज भी लोगों को एंटरटेन करती है।
वाशु भगनानी द्वारा निर्मित और डेविड धवन द्वारा निर्देशित 'कुली नंबर 1' 30 जून 1995 को रिलीज हुई थी। (IANS/AP)