'आवाज कहां तक जानी चाहिए?... लाहौर तक', 'बॉर्डर 2' का टीजर रिलीज

मुंबई, बॉलीवुड में देशभक्ति और एक्शन की झलक देने वाली फिल्म 'बॉर्डर 2' का 2 मिनट 4 सेकेंड का टीजर मंगलवार को रिलीज हुआ।
बॉलीवुड में देशभक्ति और एक्शन की झलक|
फिल्म 'बॉर्डर 2' का 2 मिनट 4 सेकेंड का टीजर रिलीज, देशभक्ति और एक्शन की झलक के साथ लाहौर तक आवाज़ पहुंचाने की कहानी।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

टीजर की शुरुआत सनी देओल (Sunny Deol) की दमदार आवाज के साथ होती है। वे जोश और जुनून से भरी आवाज में कहते हैं, "तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से, जमीन से, समंदर से… सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे जो आंखों में आंखें डालकर कहेगा, 'हिम्मत है तो आगे आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान।'

टीजर में भारत-पाक युद्ध 1971 की पृष्ठभूमि पर आधारित घटनाओं की झलक दिखाई गई है। शकरगढ़ सेक्टर में धमाके, श्रीनगर के आईएएफ बेस पर घायल जवान और उत्तरी अरब सागर में नेवी की कार्रवाई, यह सब टीजर में बेहद रोमांचक तरीके से पेश किया गया है।

सनी देओल मिसाइल गन चलाते नजर आते हैं, वहीं वरुण धवन (Varun Dhawan) थल सेना के जवान के किरदार में दिखते हैं। दिलजीत दोसांझ वायु सेना के जवान के रूप में हैं और अहान शेट्टी नेवी के जवान के किरदार में हैं। हर सीन में भारतीय सेना की बहादुरी, जोश, और समर्पण साफ नजर आता है। एक सीन में जवानों का जोश हाई करते हुए सनी देओल कहते हैं, 'आवाज कहां तक जानी चाहिए?' इस पर सभी जवान एक साथ जोर से कहते हैं, 'लाहौर तक।'

टीजर (Teaser) में दमदार एक्शन के साथ-साथ फिल्म के प्रमुख किरदारों की बैकस्टोरी और उनके रिश्तों की झलक भी दिखाई गई है। सनी देओल के साथ मोना सिंह, दिलजीत दोसांझ के साथ सोनम बाजवा, वरुण धवन के साथ मेधा राणा और अहान शेट्टी के साथ आन्या सिंह नजर आए।

फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है, जिन्होंने इससे पहले 'केसरी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी। 'बॉर्डर 2' ('Border 2') 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है। पहले पार्ट में भी सनी देओल मुख्य किरदार में थे और इस बार भी वह लीड रोल में हैं।

'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।

[AK]

बॉलीवुड में देशभक्ति और एक्शन की झलक|
'बॉर्डर-2' से अहान शेट्टी का दमदार लुक जारी, फिल्म जल्द होगी रिलीज

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com