'पंचायत’ वेब सीरीज का बिनोद छा गया कान्स फिल्म फेस्टिवल में, वाइट सूट पहने आए नजर

कान्स में अशोक की फिल्म को 10 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। अशोक ने भी फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद मिली स्टैंडिंग ओवेशन के वीडियोज अपनी स्टोरी पर शेयर किए, जिसमें वो वाइट सूट पहने स्टेज पर नजर आ रहे हैं।
Cannes Film Festival : मशहूर वेब सीरीज 'पंचायत' में बिनोद का किरदार निभाने वाले एक्टर अशोक पाठक को 'पंचायत’ वेब सीरीज से बहुत पॉपुलैरिटी मिली।(Wikimedia Commons)
Cannes Film Festival : मशहूर वेब सीरीज 'पंचायत' में बिनोद का किरदार निभाने वाले एक्टर अशोक पाठक को 'पंचायत’ वेब सीरीज से बहुत पॉपुलैरिटी मिली।(Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Cannes Film Festival : मशहूर वेब सीरीज 'पंचायत' में बिनोद का किरदार निभाने वाले एक्टर अशोक पाठक को 'पंचायत’ वेब सीरीज से बहुत पॉपुलैरिटी मिली। उनके मीम तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिन लोगों ने ये सीरीज नहीं भी देखी थी, उन्हें भी पता लग गया कि कहानी में कोई बिनोद है। अब अशोक पाठक के करियर में उन्हें एक बड़ी सफलता हासिल हुई, जिसका इंतजार अक्सर हर एक्टर को रहता है। दरअसल, अशोक की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' का प्रीमियर, दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ है।

दिखाया गया फिल्म का प्रीमियर

डायरेक्टर करण कांधारी की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' में फेमस एक्ट्रेस राधिका आप्टे और अशोक पाठक ने काम किया है। इस फिल्म में दोनों ने मुंबई के झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक कपल का किरदार निभाया है। इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ ही पैरेलल चलने वाले डायरेक्टर्स फोर्टनाइट सेक्शन में सेलेक्ट किया गया था, जिसमें दुनिया भर से फिल्में दिखाई जाती हैं।

कान्स में अशोक की फिल्म को 10 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। (Wikimedia Commons)
कान्स में अशोक की फिल्म को 10 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। (Wikimedia Commons)

आपको बता दें 'सिस्टर मिडनाइट' इस साल भारत की तरफ से इसमें शामिल होने वाली एकमात्र फिल्म थी। इस फिल्म में अशोक पाठक ने राधिका के शराबी पति की भूमिका निभाई है। अशोक पाठक अपनी डायलॉग डिलीवरी, कॉमिक टाइमिंग से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। अशोक पिछले 11 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

स्टैंडिंग ओवेशन के साथ हुई फिल्म की तारीफ

कान्स में अशोक की फिल्म को 10 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। अशोक ने भी फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद मिली स्टैंडिंग ओवेशन के वीडियोज अपनी स्टोरी पर शेयर किए, जिसमें वो वाइट सूट पहने स्टेज पर नजर आ रहे हैं। इंटरनेशनल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर राधिका और अशोक की फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। स्क्रीन डेली के रिव्यू में 'सिस्टर मिडनाइट' को हिंदी भाषी सिनेमा में एक 'विशेष और असामान्य' फिल्म बताया गया।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com