दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (IANS)

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (IANS)

टाइम्स मैगजीन 

टाइम्स मैगजीन के इंटरव्यू में लिपकिस करते नजर आएं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

दीपिका ने रणवीर को बताया कि इंटरव्यू में उनकी ही शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया है, इस पर उन्होंने कहा, उनकी शादी को 4 या फिर साढ़े चार साल हो गए हैं।
Published on

न्यूजग्राम हिंदी: टाइम मैगजीन (Time Magazine) के इंटरव्यू के दौरान स्टार कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने लिपकिस के जरिए अपने प्यार का इजहार किया। बता दें कि दीपिका हाल ही में टाइम मैगजीन के कवर पर नजर आईं।

इंटरव्यू में दीपिका से उनकी शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया, इस दौरान अचानक रणवीर वहां आ गए। रणवीर को देख दीपिका के चेहरे पर स्माइल आई और दोनों ने एक-दूसरे को सॉफ्ट किस की।

रणवीर ने कहा कि वह उनको सिर्फ हाय कहने के लिए आए थे। वह पास में ही शूटिंग कर रहे थे।

<div class="paragraphs"><p>दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (IANS)</p></div>
International Day Of Happiness: जानिए खुश रहने के फायदे, और इस दिन की खासियत

दीपिका ने रणवीर को बताया कि इंटरव्यू में उनकी ही शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया है, इस पर उन्होंने कहा, उनकी शादी को 4 या फिर साढ़े चार साल हो गए हैं। लेकिन उन्हें साथ में 10 से 11 साल हो चुके हैं।

सवाल का जवाब देते हुए दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था। उन्होंने भी हाथ पकड़ लिया। इसके बाद दीपिका ने हंसते हुए कहा, 'हम क्या कर रहे हैं?' जिस पर रणवीर जवाब देते हैं, 'मैं सिर्फ हाय कहने आया था'

इसके बाद दीपिका इंटरव्यू मोड में आ जाती हैं और अपनी रोमांटिक मैरिड लाइफ के बारे में बात करती हैं।

<div class="paragraphs"><p>दीपिका पादुकोण (Wikimedia commons)</p></div>

दीपिका पादुकोण (Wikimedia commons)

मुझे समय बिताना अच्छा लगता है। मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की है। मुझे लगता है कि हम एक दूसरे के साथ बहुत नासमझ की तरह रहते हैं। मैं खुद की सबसे कमजोर कड़ी को महसूस कर सकती हूं, मेरी सबसे अनाड़ी कड़ी को, मेरी सबसे अभिव्यंजक कड़ी को भी। हां, हम एक-दूसरे को अब लगभग 10 साल से जानते हैं।

इस कपल ने नवंबर, 2018 में इटली के लेक कोमो में शादी की थी।

--आईएएनएस/PT

logo
hindi.newsgram.com