ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, घर पर ही होगा आगे का इलाज

नई दिल्ली, बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे और अब दिनों के इलाज के बाद उन्हें बुधवार की सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है।
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र नज़र आ रहे है|
धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, अब घर पर जारी रहेगा इलाज।IANS
Published on
Updated on
2 min read

89 साल के एक्टर की हालत बहुत गंभीर बताई गई थी, लेकिन अब वे बिल्कुल ठीक हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज (Discharge) होने की खबर उनके चाहने वालों के लिए राहत देने वाली है।

ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) की मेडिकल टीम के अनुसार, धर्मेंद्र पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है और उन्हें छुट्टी देने के लिए पूरी तरह तैयार माना जा रहा है। परिवार भी एक्टर को जल्द से जल्द घर ले जाना चाहता है और आगे का इलाज उनके घर पर ही किया जाएगा।

धर्मेंद्र (Dharmendra) को खराब तबीयत के चलते 10 नवंबर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी खबरें वायरल होने लगीं। धर्मेंद्र के परिवार ने तुरंत इन खबरों का खंडन किया और अपनी नाराजगी भी व्यक्त की। ये पूरा समय ही देओल परिवार और बॉलीवुड के लिए मुश्किलों से भरा था। सोशल मीडिया पर बड़े बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेता तक उनकी अच्छी सेहत की कामना कर रहे थे।

अब फैंस की दुआ से बुधवार को एक्टर वापस अपने घर वापस जा चुके हैं। इससे पहले, 11 नवंबर को धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि उनकी हालत स्थिर है और अच्छे से रिकवर भी कर रहे हैं। उन्होंने फैंस से उनके जल्द ठीक होने की कामना करने को कहा और साथ ही उनकी निधन की झूठी खबरें फैलाने वालों को आड़े हाथ भी लिया।

उन्होंने ऐसी खबरों को अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना बताया। उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जो हो रहा है वो माफ करने लायक नहीं है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है।"

ईशा देओल (Esha Deol) ने भी निधन की खबरों को फैलाने के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा था कि इस मामले पर मीडिया कुछ ज्यादा ही सक्रिय लग रही है, कम से कम परिवार के आधिकारिक बयान का इंतजार किया जा सकता है।

[AK]

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र नज़र आ रहे है|
मुंबई: धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती, वेंटिलेटर सपोर्ट पर अभिनेता

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com