पैन-इंडिया रिलीज को तैयार 'धुरंधर 2, इस दिन देगी थिएटर्स में दस्तक

बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म ‘धुरंधर’ अब सीक्वल के साथ लौट रही है। मेकर्स ने ‘धुरंधर 2’ की पैन इंडिया रिलीज डेट घोषित कर दी है।
फिल्म धुरंधर 2 से जुड़ी तस्वीर में अभिनेता रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं|
धुरंधर 2 की पैन इंडिया रिलीज डेट का ऐलान|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

फिल्म मेकर्स ने बताया कि यह फिल्म अगले साल ईद यानी 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि इस बार फिल्म केवल हिंदी नहीं बल्कि पैन-इंडिया रिलीज के लिए तैयार है। यह एक साथ हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम कुल पांच भाषाओं में रिलीज होगी। मेकर्स का कहना है कि इस बार तूफान हर जगह लौटने वाला है।

'धुरंधर' ('Dhurandhar') सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई थी, लेकिन साउथ इंडिया में इसे जबरदस्त प्यार मिला। सोशल मीडिया पर चर्चा और दर्शकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया को लेकर साउथ के डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर ओनर्स ने लगातार डब वर्जन की मांग की। इस स्वाभाविक मांग को देखते हुए मेकर्स ने फैसला लिया कि सीक्वल को शुरू से ही हिंदी के साथ ही अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। इससे भारत के साथ-साथ विदेशों में रहने वाले साउथ इंडियन दर्शक भी फिल्म सीधे अपनी भाषा में देख सकेंगे।

धुरंधर के सीक्वल का निर्देशन भी आदित्य धर (Aditya Dhar) कर रहे हैं। इसे जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'धुरंधर 2' में कहानी को पहले से कहीं ज्यादा गहराई दी जाएगी, जबकि एक्शन सीक्वेंस बड़े स्केल पर दिखाए जाएंगे। फिल्म इस समय पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है।

जानकारी के अनुसार, मेकर्स भारत के अलावा कुछ चुनिंदा विदेशी मार्केट्स में भी फिल्म रिलीज की संभावनाएं तलाश रहे हैं।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में लीड रोल में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी। साथ ही सारा अर्जुन और सौम्या टंडन की एक्टिंग भी पूरी तरह परफेक्ट रही।

बता दें कि धुरंधर-2 बॉक्स ऑफिस ने नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर में शुमार हो चुकी है। क्रिसमस और नव वर्ष को देखते हुए वीकेंड पर इसकी बंपर कमाई जारी रहने की उम्मीद है।

[AK]

फिल्म धुरंधर 2 से जुड़ी तस्वीर में अभिनेता रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं|
रहमान डकैत के हुकस्टेप को शिल्पा शेट्टी ने किया कॉपी, 'धुरंधर' को कहा 'देशभक्ति की कहानी'

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com