म्यूजिक सेंसेशन नेहा कक्कड़(Neha Kakkar), जो अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ 'दिल बेचारा' की कंपोजर बनी हैं, ने इसे हर कपल के लिए एक तोहफा बताया है, जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं। (Wikimedia Commons)
म्यूजिक सेंसेशन नेहा कक्कड़(Neha Kakkar), जो अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ 'दिल बेचारा' की कंपोजर बनी हैं, ने इसे हर कपल के लिए एक तोहफा बताया है, जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं। (Wikimedia Commons)

'दिल बेचारा' हर कपल के लिए एक सौगात हैः नेहा कक्कड़

म्यूजिक सेंसेशन नेहा कक्कड़, जो अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ हार्टब्रेकिंग सॉन्ग 'दिल बेचारा' की कंपोजर बनी हैं, ने इसे हर कपल के लिए एक तोहफा बताया है, जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं।
Published on

म्यूजिक सेंसेशन नेहा कक्कड़(Neha Kakkar), जो अपने पति रोहनप्रीत सिंह(Rohanpreet Singh) के साथ हार्टब्रेकिंग सॉन्ग 'दिल बेचारा' की कंपोजर बनी हैं, ने इसे हर कपल के लिए एक तोहफा बताया है, जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहते हैं।

नेहा और रोहनप्रीत ने हमेशा अपने प्यारे और भावपूर्ण म्यूजिक वीडियो से फैंस को मंत्रमुग्ध किया है।

उसी के बारे में बात करते हुए, नेहा ने कहा: "यह गाना वाकई खास है क्योंकि इसे हम दोनों ने मिलकर कंपोज किया है, जो हिस्से मैंने गाए हैं वे मेरे द्वारा कंपोज किए गए हैं, और जो हिस्से रोहू ने गाए हैं वे उनके द्वारा कंपोज किए गए हैं।"

उन्होंने कहा, "यह गाना प्यार में पड़े हर कपल के लिए एक सौगात है, लेकिन वे एक-दूसरे से बहुत दूर हैं। यह मेरे सबसे अच्छे गानों में से एक है और मुझे यकीन है कि सभी लिस्नर्स इसे बेहद पसंद करेंगे।" (IANS/AK)

logo
hindi.newsgram.com