सुबह 4 से लेकर रात 9 बजे तक, ऐसा होता है दिलजीत दोसांझ का फिटनेस और वर्क शेड्यूल

मुंबई, बेहतरीन गायक, एक्टर और पंजाब की शान दिलजीत दोसांझ अपने गानों और फिल्मों के लिए फेमस हैं। फिलहाल, इसी बीच उन्होंने अपने पूरे दिन का शेड्यूल अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
दिलजीत दोसांझ योग करते हुए, फिटनेस और दिनचर्या बनाए रखते हुए|
दिलजीत दोसांझ का दिनभर का फिटनेस और वर्क शेड्यूल, उनके गानों और फिल्मों के बीच की दिनचर्या।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

वीडियो में दिलजीत मुर्गियों के साथ खेलने से लेकर फिल्म सेट पर शूटिंग करते दिख रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह सुबह के चार बजे उठते हैं, मुर्गियों के पीछे दौड़ लगाते हैं, डंबल से एक्सरसाइज करते हैं, ग्रीन जूस पीते हैं, और साथ में फल भी खाते हैं।

सिंगर के सुबह के तीन घंटे एक्सरसाइज और हेल्दी खाना खाने में ही निकल जाते हैं। वीडियो में आगे सिंगर तैयार होकर शूट के लिए निकल जाते हैं, पूरा दिन निर्देशक इम्तियाज अली के साथ शूट करते हैं, और अपने छोटे-छोटे रब यानी फैंस से मिलते हैं। पूरे दिन की मेहनत के बाद सिंगर थक-हारकर बिस्तर पकड़ना चाहते हैं।

वीडियो जितना सिंपल है, उससे कहीं ज्यादा उनकी कमेंट्री मजेदार है। दिलजीत पंजाबी भाषा का इस्तेमाल पिंड के लहजे में करते हैं। वीडियो से साफ है कि सिंगर पूरे दिन मेहनत करने के बाद भी अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं। इससे पहले भी उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें गांव के देसी खाने का मजा लेते देखे गए थे।

बता दें कि सिंगर फिल्ममेकर इम्तियाज अली के साथ दोबारा काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने साथ में फिल्म 'चमकीला' में काम किया था। इस फिल्म के लिए सिंगर को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन वह अवॉर्ड जीत नहीं पाए।

उन्होंने फिल्म 'चमकीला' को लेकर कहा था कि कलाकारों को सिर्फ मरने के बाद सम्मान दिया जाता है, पहले तो सिर्फ उन्हें परेशान किया जाता है और मारने की धमकी दी जाती है। ऐसा ही 'अमर सिंह चमकीला' के साथ हुआ था। पहले उनके गानों का विरोध हुआ और आखिर में उन्हें मार दिया गया। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है।

दिलजीत फिल्ममेकर इम्तियाज के साथ एक नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें शरवरी वाघ, एक्टर वेदांग रैना और नसीरुद्दीन शाह दिखने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म एक लव स्टोरी है। लेकिन, अभी तक फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया गया है।

[AK]

दिलजीत दोसांझ योग करते हुए, फिटनेस और दिनचर्या बनाए रखते हुए|
दिलजीत दोसांझ को शाहरुख खान के बेटे संग काम कर कैसा लगा, शेयर किया एक्सपीरियंस

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com