अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ ने मचाया हंगामा! दर्शकों से मिली खूब सराहना

फिल्म 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' जब से सिनेमा घरों में रिलीज हुई है तब से इस फिल्म की तारीफ किए बिना लोग रह नहीं पा रहे हैं। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित बस्तर द नक्सल स्टोरी ने सभी के मन पर गहरा प्रभाव डाला है
Film Bastar The Naxal Story: दर्शक आईपीएस नीरजा माधवन के रूप में अदा शर्मा की एक्टिंग से बेहद खुश हैं (Wikimedia Commons)
Film Bastar The Naxal Story: दर्शक आईपीएस नीरजा माधवन के रूप में अदा शर्मा की एक्टिंग से बेहद खुश हैं (Wikimedia Commons)

Film Bastar The Naxal Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर : द नक्सल स्टोरी' जब से सिनेमा घरों में रिलीज हुई है तब से इस फिल्म की तारीफ किए बिना लोग रह नहीं पा रहे हैं। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित बस्तर द नक्सल स्टोरी ने सभी के मन पर गहरा प्रभाव डाला है और यह सिर्फ बड़े पर्दे पर देखी जाने वाली एक बेहद जरूरी फिल्म है। इस फिल्म को दर्शकों से खूब सराहना मिला है।

जहां इस फिल्म ने दर्शकों पर एक गहरी छाप छोड़ी है, वहीं CRPF के ऑफिसर्स भी इससे काफी प्रभावित हुए हैं। कुछ ही दिन पहले CRPF के एक जवानों ने स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखी, और सभी ने मिलकर विपुल अमृतलाल शाह और सुदीप्तो सेन को फिल्म और उनकी दुनिया के सामने पेश किए गए दमदार और बेहद बोल्ड कहानी के लिए बहुत प्रसन्ना की।

इस फिल्म ने सभी की आंखों को नम कर दिया है (Wikimedia Commons)
इस फिल्म ने सभी की आंखों को नम कर दिया है (Wikimedia Commons)

खून-खराबे से भरा था बस्तर का ट्रेलर

जब बस्तर का ट्रेलर आया था। उस ट्रेलर का शुरुआत ही नक्सलियों के आतंक से हुआ था तब बैकग्राउंड में बताया गया था की ISIS और बोको हरम के बाद माविस्ट कम्युनिटी को दुनिया का तीसरे सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन माना जाता है। इसके बाद ट्रेलर में बेरहमी से जवानों को मार गिराया जाता है और एक नक्सली बड़े गौरव के साथ कहता हुआ दिखता है कि उसने कैसे 76 जवानों को मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ ही भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने पर गांव वालों का हाथ काट दिया गया। ये पूरा ट्रेलर ही खून खराबे से भरा था जिसे देख कर दर्शक बेसब्री से फिल्म के आने का इंतजार कर रहे थे।

क्या कहा दर्शकों ने

इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खड़े होकर तालियां भी मिलीं हैं और दर्शक आईपीएस नीरजा माधवन के रूप में अदा शर्मा की एक्टिंग से बेहद खुश हैं और उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। इस फिल्म में एक सीन है, जहां दिखाई गई मासूमों की हत्याएं आपका खून खौला देंगी। इस फिल्म ने सभी की आंखों को नम कर दिया है, कुछ दर्शक फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है कि 'फिल्म ने हमें उस चैप्टर और अनकहें सच तक पहुंचाया है, जो दूसरी राजनीतिक पार्टियां बाहर आने नहीं देती।’

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com