'कैंसर मतलब जिंदगी खत्म नहीं', सोहा अली के शो में हिना खान ने बताया मुश्किल दौर का अनुभव

मुंबई की टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने किरदारों से फैंस का दिल जीता और 2024 में स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझते हुए रियलिटी शो में एंटरटेन किया।
2024 में हिना खान ने  ब्रेस्ट कैंसर से जूझते हुए रियलिटी शो में एंटरटेन किया।
हिना खान ने सोहा अली के शो में स्टेज-3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझने का अनुभव साझा कियाIANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

बीमारी का पता चलने से लेकर इलाज में होने वाली परेशानियों का सामना उन्होंने पूरी हिम्मत और धैर्य के साथ किया। अब उन्होंने अपने कैंसर जर्नी के बारे में सोहा अली के शो 'ऑल अबाउट हर' में खुलकर बात की और अपने दर्द को साझा किया।

सोहा अली ने अपने शो 'ऑल अबाउट हर' का नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे हिना खान के साथ दिख रही हैं। हिना खान ने पहली बार किसी पॉडकास्ट पर अपनी बीमारी और उसमें होने वाली तकलीफों पर खुलकर बात की है।

वीडियो में हिना खान (Hina Khan) कहती हैं कि 1 साल तक बहुत सारे स्कैन हुए और समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। कीमोथेरेपी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये बहुत दर्दनाक एक्सपीरियंस था, जिसे शब्दों में कह पाना मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा कि लोगों के मन में डर है कि अगर कैंसर (Cancer) है तो जिंदगी खत्म है, लेकिन ऐसा नहीं है। कैंसर को हराया जा सकता है। अगर कैंसर को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता तो मैनेज करेंगे, लेकिन जिंदगी को जरूर जीएंगे।

सोहा अली ने अपने शो 'ऑल अबाउट हर' में एक डॉक्टर के साथ कैंसर के हर बारीक पहलू पर बात की। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "कुछ कहानी हिम्मत के लिए बताई जाती हैं और हिना खान की कहानी उन्हीं हिम्मत भरी कहानियों में से एक है। हिना की कहानी सिर्फ मजबूती की नहीं, बल्कि दरियादिली की भी है।

हिना खान (Hina Khan) ने सोशल मीडिया पर अपने ट्रीटमेंट की सारी जर्नी को शेयर किया है। आज भी वे अपने परिवार की ताकत और प्यार की वजह से कैंसर से लड़ रही हैं। कैंसर की लड़ाई में भी उन्होंने अपने करियर पर फुलस्टॉप नहीं लगने दिया। अभिनेत्री आज भी रियलिटी शोज का हिस्सा बन रही हैं।

[AK]

2024 में हिना खान ने  ब्रेस्ट कैंसर से जूझते हुए रियलिटी शो में एंटरटेन किया।
कैंसर से जंग लड़ते हुए भी हिना खान ने रखा फिटनेस का ख्याल, बनी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com