गणेश किशन से गोल्डन स्टार गणेश बनने का सफर

स्पोर्टिंग इवेंट में आठ टीमें होंगी और यह अलग-अलग शहरों में होगी। 'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
गणेश किशन से गोल्डन स्टार गणेश बनने का सफर (ians)

गणेश किशन से गोल्डन स्टार गणेश बनने का सफर (ians)

द कपिल शर्मा शो

न्यूजग्राम हिंदी: गोल्डन स्टार गणेश (Golden Star Ganesh) के नाम से मशहूर कन्नड़ अभिनेता गणेश किशन (Ganesh Kishan) ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें अपने नाम के साथ 'गोल्डन स्टार' की उपाधि मिली। कई हिट फिल्में देने के बाद, वह कन्नड़ मनोरंजन उद्योग में एक लोकप्रिय नाम बन गए। अपनी यात्रा को और उन्हें 'गोल्डन स्टार' की उपाधि क्यों मिली को याद करते हुए उन्होंने कहा, मैंने 2003 में कर्नाटक में 'कॉमेडी टैंक (Comedy Tank)' नाम से एक शो किया था, जो बहुत हिट हुआ था। उसके बाद, मैं एक फिल्म अभिनेता बन गया और मैंने जो भी फिल्में कीं, वे सभी बड़ी हिट रहीं।

गणेश 2006 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'मुंगारू माले' से लोकप्रिय हुए। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरूआत टीवी शो और टेलीफिल्म्स से की और बाद में कन्नड़ सिनेमा में अपने काम के लिए कई पुरस्कार प्राप्त किए। उन्हें 'चेलुविना चित्तारा', 'गलीपाटा', 'मालेयाली जोथेयाली' सहित अन्य फिल्मों में देखा गया था।

<div class="paragraphs"><p>गणेश किशन से गोल्डन स्टार गणेश बनने का सफर (ians)</p></div>
Birthday Special: जब भुवनेश्वर कुमार ने डेब्यू मैच में ही पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए

गणेश ने आगे बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मशहूर होने के बाद लोगों ने उन्हें 'गोल्डन स्टार' का खिताब दिया था। उसी के परिणामस्वरूप, कर्नाटक के लोगों ने मुझे 'गोल्डन स्टार' की उपाधि दी। हालांकि, मुझे कहना होगा कि मैं गोल्डन स्टार नहीं हूं, लेकिन जिन लोगों ने मुझे यह उपाधि दी है, वे गोल्डन स्टार हैं। मैं मेरे प्रति उनके स्नेह के लिए आभारी हूं।

वह सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग को बढ़ावा देने के लिए सोहेल खान, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, जिशु सेनगुप्ता, सोनू सूद, बीनू ढिल्लों, निंजा, राजीव पिल्लई, सुधीर बाबू और जीवा के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में दिखाई दे रहे हैं। 18 फरवरी से और ये सितारे इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं।

स्पोर्टिंग इवेंट में आठ टीमें होंगी और यह अलग-अलग शहरों में होगी। 'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com