महाशिवरात्रि के मौके पर जुबिन नौटियाल ने भोलेनाथ का सॉन्ग रिलीज किया

पायल देव ने कहा, "गीत भगवान शिव के लिए है इसलिए जब आप इसे सुनते हैं तो यह बहुत सुखदायक होता है।
महाशिवरात्रि के मौके पर जुबिन नौटियाल ने भोलेनाथ का सॉन्ग रिलीज किया(IANS)

महाशिवरात्रि के मौके पर जुबिन नौटियाल ने भोलेनाथ का सॉन्ग रिलीज किया

(IANS)

मेरे भोलेनाथ

न्यूजग्राम हिंदी: 'लुट गए', 'रातां लंबियां', 'जिंदगी कुछ तो बता' जैसे हिट गानों के लिए पहचान रखने वाले पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने 'मेरे भोले नाथ (Mere Bholenath)' शीर्षक से एक नया ट्रैक रिलीज किया है। गाना एक भक्ति गीत है और भगवान शिव को समर्पित है।

<div class="paragraphs"><p>महाशिवरात्रि के मौके पर जुबिन नौटियाल ने भोलेनाथ का सॉन्ग रिलीज किया</p><p>(IANS)</p><p></p></div>
ऐसे हुई भगवान शिव की उत्पत्ति

गाने का म्यूजिक वीडियो दर्शकों को एक वंचित लड़के की भावनात्मक सवारी पर ले जाता है। ट्रैक का संगीत जुबिन की सहयोगी पायल देव (Payal Dev) द्वारा दिया गया है, जिसके बोल विशाल बाग (Vishal Baag) द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं।जुबिन नौटियाल ने कहा, "महा शिवरात्रि (Maha Shivaratri) आने वाली है इसलिए भगवान शिव (Shiv) को समर्पित इस गीत को रिलीज करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे उम्मीद है कि श्रोता इस गीत के माध्यम से भगवान शिव को याद करते हुए भक्ति और मन की शांति महसूस करेंगे।"

पायल देव ने कहा, "गीत भगवान शिव के लिए है इसलिए जब आप इसे सुनते हैं तो यह बहुत सुखदायक होता है। मैं विशेष रूप से महा शिवरात्रि के लिए इस गीत पर काम कर बहुत खुश हूं।"

मेरे भोले नाथ (Mere Bholenath)' टी-सीरीज (T–Series) के यूट्यूब (Youtube) चैनल पर जारी कर दिया गया है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com