काजल राघवानी और अरविंद अकेला की भोजपुरी फिल्म 'प्रेम विवाह' की शूटिंग शुरू

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी की आगामी फिल्म 'प्रेम विवाह' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी काजल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की।
काजल राघवानी और अरविंद अकेला
काजल राघवानी और अरविंद अकेलाIANS
Published on
Updated on
1 min read

उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के मुहूर्त शॉट की तस्वीरें और सेट पर मौजूद कलाकारों और क्रू के साथ फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "प्रेम विवाह की शुरुआत।"

फिल्म में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार अरविंद अकेला (Arvind Akela) कल्लू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अरविंद ने भी इस खबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

दोनों की जोड़ी पहले भी फिल्म 'प्रतिबंध' में साथ नजर आई थी। दर्शक इस जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।

'प्रेम विवाह' का निर्देशन संजय श्रीवास्तव (Sanjay Srivastav) कर रहे हैं, जबकि फिल्म के निर्माता रोशन सिंह हैं। शर्मिला आर. सिंह इस प्रोजेक्ट की सह-निर्माता हैं। फिल्म में समर्थ चतुर्वेदी, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, रामू साजन सिंह, संतोष श्रीवास्तव, रीना सिद्दीकी, धीरेंद्र धर्मा, दीपिका सिंह, सपना यादव, सुप्रिया, सबनम, सन्नी, धर्मेंद्र, अंकिता, मुस्कान और आशीष यादव जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

अभिनेत्री अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। उन्होंने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) जैसे भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल की हालिया रिलीज फिल्में 'डायन पतोहिया', 'मुनिया', 'लाडली बहू', 'अमीरों का दहेज', और 'गुजराती बहू' हैं। उनकी फिल्म 'बड़की दीदी' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हो चुका है।

अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू (Kallu) की बात करें तो उनका हाल ही में गाना 'चुनरी लाले लाले' रिलीज हुआ था। उनकी अपकमिंग फिल्म 'मेहमान' का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है, लेकिन फिल्म की रिलीज के लिए कोई आधिकारिक डेट अभी सामने नहीं आई है।

(BA)

काजल राघवानी और अरविंद अकेला
परिणीति चोपड़ा का सफर: पीआर डेस्क से रेड कार्पेट तक की प्रेरणादायक कहानी

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com