कांतारा ने केजीएफ 2 और आरआरआर को पछाड़ा

केजीएफ-2' को 8.4 और 'आरआरआर (RRR)' को 8.0 रेटिंग मिली है।
कांतारा
कांतारा IANS
Published on
1 min read

अभिनेता-फिल्म निमार्ता ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की नवीनतम कन्नड़ फिल्म 'कांतारा (Kantara)’ ने यश-स्टारर 'केजीएफ 2 KGF 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और आईएमडीबी (IMDB) पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्म बन गई है। 30 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म ऋषभ द्वारा लिखित और निर्देशित और विजय किरागंदूर (Vijay Kirangdoor) द्वारा निर्मित एक एक्शन-थ्रिलर (Action Thriller) है।

कांतारा
आर. बाल्की ने बताया "मेरा लव मैं" को स्वयं से प्यार करने की एक आदर्श कविता

आईएमडीबी के मुताबिक कांतारा फिल्म को 9.5/10 की रेटिंग मिली है। 'केजीएफ-2 (KGF 2)' को 8.4 और 'आरआरआर (RRR)' को 8.0 रेटिंग मिली है।

तटीय कर्नाटक (Karnataka) के केराडी में सेट और फिल्माई गई, फिल्म में ऋषभ को एक कंबाला चैंपियन के रूप में दिखाया गया है, जो एक ईमानदार डीआरएफओ अधिकारी (DRFO) , मुरली (किशोर) के साथ लॉगरहेड्स में है।

फिल्म का हिंदी डब वर्जन 14 अक्टूबर को रिलीज होगा।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com