मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश देती हैं कार्तिक आर्यन की फिल्में, समाज में बदलाव की पेश करती हैं झलक

मुंबई, कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों के जरिए रोमांस और कॉमेडी के साथ समाज, रिश्तों और आधुनिक मूल्यों पर भी सवाल उठाते हैं।
फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं।
कार्तिक आर्यन की फिल्में रोमांस, कॉमेडी और समाज पर सोचने वाले संदेश पेश करती हैं।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी':- हाल ही में कार्तिक की रिलीज फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' इसका बेहतरीन उदाहरण है। यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जो पारंपरिक शादी और परिवार से जुड़े रूढ़िवादी विचारों को चुनौती देती है। फिल्म में उठाया गया सवाल बेहद सरल है, लेकिन असरदार है- 'शादी के बाद हमेशा लड़की से ही घर छोड़ने की उम्मीद क्यों की जाती है?' कार्तिक का किरदार अपनी जिम्मेदारी बराबरी के साथ निभाने के लिए खुद घर छोड़ने का फैसला करता है। यह एक साहसिक और आधुनिक नजरिया दर्शाता है, जिसे समीक्षक और दर्शक दोनों ने सराहा।

'भूल भुलैया 3':- हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' ('Bhool Bhulaiyaa 3') की कहानी लैंगिक पहचान को लेकर सामाजिक अस्वीकृति की ओर दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती है। कहानी में कार्तिक ने राजकुमार देबेंद्रनाथ की भूमिका निभाई थी, जिसे स्त्री वेश धारण कर नृत्य करना अच्छा लगता था। जब उनकी इस असलियत का पता सबको चलता है, तो वे उनकी इस पहचान को नकारते हैं और मानसिक और भावनात्मक पीड़ा देते हैं। आखिर में उनके किरदार को जला दिया जाता है। डर और सस्पेंस के बावजूद, फिल्म की कहानी सहानुभूति, समझ और स्वीकार्यता का संदेश स्पष्ट रूप से देती है।

'सत्यप्रेम की कथा':- 'सत्यप्रेम की कथा' ('Satyaprem Ki Katha') ने और भी गंभीर मुद्दों को पर्दे पर लाया। यह फिल्म कई संदेश देती है, जैसे 'ना' का मतलब 'ना' होता है, जेंडर-बेस्ड वायलेंस, यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाना जैसे संवेदनशील विषयों को सामने लाती है। यह फिल्म पितृसत्ता को चुनौती देती है, साथ ही मानसिक स्वास्थ्य और आघात के बारे में भी खुलकर बात करती है। फिल्म में कार्तिक ने सत्यप्रेम नाम के लड़के का किरदार निभाया, जो एलएलबी फेल है और घर के सभी काम करता है। फिल्म में आगे उसकी शादी कियारा आडवाणी के किरदार से होती है। कियारा के किरदार का अतीत डरावना होता है। फिल्म में संवेदनशील विषय को बारीकी के साथ उजागर किया गया है।

'लुका छुपी':- 'लुका छुपी' की कहानी छोटे शहरों के रिश्तों और लिव-इन रिलेशनशिप पर हल्के-फुल्के अंदाज में प्रकाश डालती है। फिल्म में कार्तिक ने गुड्डू नामक लड़के का किरदार निभाया है, वहीं कृति सेनन (Kriti Sanon) ने रश्मि की भूमिका निभाई है, जो शादी से पहले लिव इन में रहने का फैसला लेते हैं और अपने रूढ़िवादी परिवारों से इसे छुपाने की कोशिश करते हैं। हास्य और मजेदार हालात इस फिल्म को मनोरंजक बनाते हैं, लेकिन कहानी सामाजिक रूढ़िवादिता पर सवाल, पीढ़ियों के बीच टकराव, व्यक्तिगत पसंद की स्वतंत्रता और बदलते समय के साथ बदलती सोच जैसे संदेश भी देती है।

[AK]

फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं।
'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर रिलीज, कार्तिक आर्यन के डायलॉग्स ने बटोरी तालियां

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com