करूर भगदड़ मामले में सीबीआई ने अभिनेता विजय को पूछताछ के लिए भेजा समन, 19 जनवरी को होना होगा पेश

साउथ के मशहूर एक्टर और टीवीके पार्टी के विजय को CBI ने करूर भगदड़ की जांच के सिलसिले में सोमवार को नई दिल्ली में फिर से पेश होने के लिए नया समन जारी किया है।
 तस्वीर में विजय थलपति को देखा जा सकता है।
करूर भगदड़ मामले में सीबीआई ने अभिनेता विजय को पूछताछ के लिए भेजा समन, 19 जनवरी को होना होगा पेशIANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

साउथ के मशहूर एक्टर और टीवीके पार्टी के जोसेफ विजय चंद्रशेखर उर्फ विजय को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने करूर भगदड़ की जांच के सिलसिले में सोमवार को नई दिल्ली में फिर से पेश होने के लिए नया समन जारी किया है।

इससे पहले बीते हफ्ते भी 12 जनवरी को अभिनेता से सीबीआई (CBI) ने लगातार 6 घंटे तक पूछताछ की थी। अब दोबारा पूछताछ के लिए अभिनेता को 19 जनवरी को बुलाया गया है।

विजय से पूछताछ मामला 27 सितंबर, 2025 को करूर में आयोजित एक राजनीतिक अभियान से संबंधित है, जब विजय टीवीके पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे। इस घटना में अभिनेता तय समय से देरी से पहुंचे थे, जिसकी वजह से सभा स्थल पर भीड़ बढ़ने की वजह से भगदड़ मच गई थी। घटना में 41 लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल हुए थे। अभिनेता ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक के परिवारों को 20 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी थी और कुछ परिवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की थी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) द्वारा की जा रही जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी की अध्यक्षता वाली एक समिति कर रही है।

हाल के हफ्तों में, सीबीआई ने इस घटना के कारणों की जांच तेज कर दी है। मामले में अभिनेता विजय के साथ-साथ टीवीके पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी पूछताछ की गई है, जिसमें पार्टी के महासचिव बुस्सी आनंद, चुनाव प्रबंधन विभाग के महासचिव अधव अर्जुन, संयुक्त महासचिव निर्मल कुमार और करूर जिला सचिव मथियाझगन का नाम शामिल है।

पूछताछ के दौरान, सीबीआई (CBI) अधिकारियों ने कथित तौर पर कई अहम सवाल उठाए, जिनमें करूर कार्यक्रम का आयोजन किसने किया, क्या विजय को पहले से ही व्यवस्थाओं की जानकारी थी, कार्यक्रम स्थल पर देरी से पहुंचने का कारण और बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई प्रयास किए गए थे या नहीं, शामिल थे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12 जनवरी को हुई पूछताछ में अभिनेता ने साफ किया था कि भगदड़ में न ही उनकी पार्टी की लापरवाही थी और न ही उनकी कोई भूमिका थी। अभिनेता ने कहा कि भगदड़ को रोका जा सके, इसलिए उन्होंने भाषण तक रोक दिया था और मंच से उतर गए थे।

वहीं सीबीआई अभिनेता और पुलिस द्वारा दिए गए बयानों को मिलाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने अपने बयानों में भगदड़ के लिए पार्टी और अभिनेता को जिम्मेदार बताया है। पुलिस का कहना है कि अभिनेता अपने तय समय से देरी से पहुंचे थे, जिसकी वजह से जरूरत से ज्यादा भीड़ सभा स्थल पर इकट्ठा हो गई और भाषण के दौरान अभिनेता को देखने की होड़ की वजह से भगदड़ हुई।

[PY]

 तस्वीर में विजय थलपति को देखा जा सकता है।
अमृतपाल सिंह का मामला CBI को दिए जाने की संभावना

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com