कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 15 दिसंबर को होगी रिलीज।(IMDB)
कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 15 दिसंबर को होगी रिलीज।(IMDB)

कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 15 दिसंबर को होगी रिलीज

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति की अपकमिंग फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 15 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।
Published on

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति की अपकमिंग फिल्म(Upcoming Film) 'मेरी क्रिसमस' 15 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

फिल्म को अलग-अलग सपोर्टिंग एक्टर्स(Supporting Actors) के साथ दो भाषाओं में शूट किया गया है।

हिंदी वर्जन में को-स्टार संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद हैं, जबकि तमिल वर्जन (Tamil Version) में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स भी हैं।

कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति स्टारर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 15 दिसंबर को होगी रिलीज।(IMDB)
दिल्ली हाईकोर्ट का सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म की स्ट्रीमिंग रोकने से इनकार

फिल्म में अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे का कैमियो हैं।

रमेश तौरानी-जया तौरानी, संजय रौट्रे और केवल गर्ग द्वारा निर्मित 'मेरी क्रिसमस' एक कोलैबोरेशन है, जो दो प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस (Production House), टिप्स फिल्म्स(Tips Films) और मैचबॉक्स पिक्चर्स (Matchbox Pictures) के विजन (Vision) और विशेषज्ञता को जोड़ती है।

'मेरी क्रिसमस(Merry Christmas)' 15 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है। (IANS/RR)

logo
hindi.newsgram.com