न्यूजग्राम हिंदी: एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) हिंदी सिनेमा जगत का एक जाना माना नाम है और मधुबाला की दीवानगी हर दूसरे व्यक्ति के सिर चढ़कर बोलती है। जब मधुबाला फिल्मों में काम कर रही थी तो उन्होंने लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज किया था ऐसे में उनका नाम कई स्टार्स के साथ जोड़ा जा रहा था। उनका नाम अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ भी जोड़ा गया इतना ही नहीं इन दोनों की लव स्टोरी के किस्से आज भी चर्चा में हैं। यह दोनों लगभग 9 साल तक साथ रहे लेकिन शादी ना कर सके इसके बाद मधुबाला की शादी महान गायक किशोर कुमार (Kishor Kumar) के साथ हुई।
मधुबाला के पिता को दिलीप कुमार पसंद नहीं थे और उन्हें अपनी बेटी के साथ उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। उन्हें उन दोनों का साथ काम करना भी अच्छा नहीं लगता था। फिल्म नया दौर के लिए जब बी आर चोपड़ा (BR Chopra) द्वारा मधुबाला और दिलीप कुमार को साथ में कास्ट किया गया तो मधुबाला के पिता ने उन्हें शूटिंग के लिए दूसरे शहर जाने की इजाजत नहीं दी थी। इसीलिए मजबूरी में मधुबाला की जगह वैजयंतीमाला (Vajayantimala) को कास्ट किया गया। इसके बाद जब दिलीप और वैजयंती की तस्वीरें फिल्म के प्रमोशन के लिए अखबारों में साथ छपी तो मधुबाला को गुस्सा आ गया और उन्होंने इस मुद्दे को कोर्ट तक पहुंचा दिया इस केस में गवाही देने दिलीप को भी कोर्ट में जाना पड़ा। इसके बाद से ही दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए।
दोनों के अलग होने के बाद मधुबाला ने किशोर कुमार संग फिल्म हाफ टिकट और चलती का नाम गाड़ी में काम किया। इसी बीच दोनों करीब आएं और जब किशोर ने मधुबाला से शादी के लिए पूछा तो मधुबाला ने हां कर दिया। शादी के बाद मधुबाला को अपनी दिल की बीमारी के बारे में पता चला जिससे जूझते हुए 36 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली।
PT