मणि भट्टाचार्य की 'काला सिंदूर' का 1 नवंबर को वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

मुंबई, भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य (Mani Bhattacharya) की फिल्म 'काला सिंदूर' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर (World TV Premiere) जल्द ही होने वाला है। मेकर्स ने गुरुवार को पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी।
पोस्टर में फिल्म 'काला सिंदूर' के चार प्रमुख कलाकार नजर आ रहे हैं।
मणि भट्टाचार्य की फिल्म 'काला सिंदूर' 1 नवंबर को वर्ल्ड टीवी प्रीमियर।IANS
Published on
Updated on
2 min read

मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, "फिल्म 'काला सिंदूर' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 1 नवंबर शनिवार शाम को 6:30 बजे और 2 नवंबर रविवार सुबह 10:00 बजे भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर होने जा रहा है।"

इश्तियाक शेख बंटी द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण रामा प्रसाद ने किया है और इसकी कहानी इंद्रजीत कुमार (Indrajit Kumar) ने लिखी है। फिल्म में मणि भट्टाचार्य, ज्योति मिश्रा और रितेश उपाध्याय मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा, फिल्म में कंचन मिश्रा (Kanchan Mishra), रूपा सिंह (Rupa Singh), अंशु तिवारी (Anshu Tiwari), अमित शुक्ला (Amit Shukla), पुष्पेंद्र राय (Pushpendra Rai), काजल निषाद (Kajal Nishad), सुबोध सेठ (Subodh Seth), अनु ओझा (Anu Ojha) और भानू पांडे (Bhanu Pandey) अहम किरदारों में नजर आएंगे।

फिल्म अंधविश्वास, काला जादू, तंत्र-मंत्र जैसे विषयों को छूती नजर आएगी। फिल्म में मणि भट्टाचार्य एक ऐसी बहू के किरदार में हैं, जो काला जादू से अपने ससुरवालों को परेशान करती हैं, और मरने के बाद भी घर की दूसरी बहू के शरीर में आकर सभी को तंग करती हैं।

इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज (Trailer Release) किया, जिसमें फिल्म के कलाकारों की झलक देखने को मिली।

4 मिनट 1 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत शादी के घर से होती है, जिसमें नई-नवेली दुल्हन शादी कर घर में कदम रखती है। उसके बाद धीरे-धीरे अनहोनी शुरू हो जाती है। कभी शादी के मिले गिफ्ट से कंकाल निकलते हैं, तो कभी अचानक से काले कौए उड़ते दिखते हैं और मरकर जमीन पर गिर जाते हैं।

इतना सब कुछ होने के बाद ससुराल वाले नई-नवेली दुल्हन से इसके बारे में पूछना शुरू कर देते हैं। दर्शकों को कहानी में तंत्र विद्या से लेकर तमाम चीजें देखने को मिलेंगी।

[AK]

पोस्टर में फिल्म 'काला सिंदूर' के चार प्रमुख कलाकार नजर आ रहे हैं।
ओटीटी युग में टीवी पर होगा टेलीफिल्म ‘फुटफेयरी’ का प्रीमियर

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com