Met Gala 2024 : अभिनेत्री आलिया भट्ट मेट गाला 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मुंबई लौट आईं हैं। आलिया की शानदार हैंड-क्राफ्टेड फ्लोरल साड़ी वाली तस्वीर लोगों की आंखों में बस गई है। हर साल ही मेट गाला से सेलेब्स की रेड कार्पेट ड्रेसेज सोशल मीडिया पर चर्चा का हॉट टॉपिक बन जाती हैं। लेकिन क्या आपने भी कभी सोचा है कि न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की सीढ़ियों पर बिछे रेड कार्पेट पर पोज करने के अलावा इस मेट गाला इवेंट में आखिर होता क्या है? इस इवेंट को लेकर हमेशा ही एक जिज्ञासा हमेशा बनी रहती है कि आखिर ये इवेंट है क्या?
न्यूयॉर्क का मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट, जिसे 'मेट' भी कहा जाता है, यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा म्यूजियम है। इस म्यूजियम का एक कॉस्टयूम इंस्टिट्यूट है, जो 1946 से पहले तक एक अलग इंस्टिट्यूट हुआ करता था और इसका नाम 'म्यूजियम ऑफ कॉस्टयूम' आर्ट था। कॉस्टयूम इंस्टिट्यूट जब मेट में मिला तभी तय हो गया था कि उसकी फंडिंग का इंतजाम वो खुद ही करेगा।
ये कॉस्टयूम इंस्टिट्यूट अपने रूटीन फंक्शनिंग, स्टाफ की सैलरी और शानदार प्रदर्शनियों का सारा खर्च खुद ही संभालता है, जिसके लिए एक शानदार चैरिटी इवेंट होता है, जिसे हम 'मेट गाला' के नाम से जानते हैं। ये इवेंट और भी ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए हो जाता है क्योंकि मेट का कॉस्टयूम इंस्टिट्यूट अपना खर्च खुद संभालने वाला डिपार्टमेंट तो है ही, इसके अलावा ये अपने रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा मेन म्यूजियम को भी देता है। दरअसल, मेट गाला 2024 के एक टिकट की कीमत 75 हजार डॉलर यानी 62 लाख रुपये से ज्यादा है। जबकि 10 सीट के एक टेबल का चार्ज 350 हजार डॉलर यानी 2 करोड़ 92 लाख रुपये से ज्यादा है। इन टिकटों से आने वाला सारा पैसा मेट गाला को ही जाता है।
पूरी दुनिया को मेट गाला के रेड कार्पेट इवेंट ही देखने को मिलता है लेकिन इसके अंदर स्ट्रिक्ट 'नो मोबाइल' और 'नो सेल्फी’ पॉलिसी है। रेड कार्पेट के बाद सारे सेलेब्स को सबसे पहले मेट गाला की प्रदर्शनी देखने का मौका मिलता है, जो आम जनता के लिए अगले दिन खुलती है। हर सेलेब्रिटी को इवेंट की तरफ से गाइड मिलते हैं और अगर वो एक्स्ट्रा टाइम किसी डिजाईन के साथ बिताना चाहें तो उन्हें पूरा मौका मिलता है। इसके बाद सेलेब्रिटीज अंदर जाते हैं और होस्ट्स के साथ 'कॉकटेल आवर' में एक दूसरे से मिलते जुलते हैं। आपको बता दें इस साल के मेट गाला के होस्ट हैं हॉलीवुड एक्टर्स जेंडाया, जेनिफर लोपेज़, क्रिस हेम्स्वर्थ और सिंगर-रैपर बैड बनी।