मेट्रो... इन दिनों में देखिए सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर को एक साथ

निर्देशक अनुराग बसु ने कहा, "मेट्रो..इन दिनों' लोगों की और लोगों के लिए एक कहानी है! मुझे इस पर काम करते हुए काफी समय हो गया है और मैं भूषण कुमार जैसे पावरहाउस को सहयोग कर खुश हूं।"
मेट्रो... इन दिनों में देखिए सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर को एक साथ (Wikimedia)
मेट्रो... इन दिनों में देखिए सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर को एक साथ (Wikimedia)निर्देशक अनुराग बसु
Published on
2 min read

फिल्म निर्माता अनुराग बसु (Anurag Basu) एक एंथोलॉजी 'मेट्रो..इन दिनों (Metro… In Dino)' लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें आदित्य रॉय कपूर Aditya Rai Kapoor), सारा अली खान (Sara Ali khan), अनुपम खेर (Anupam Kher), नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख सहित कई कलाकार शामिल हैं। निर्देशक अनुराग बसु ने कहा, "मेट्रो..इन दिनों' लोगों की और लोगों के लिए एक कहानी है! मुझे इस पर काम करते हुए काफी समय हो गया है और मैं भूषण कुमार जैसे पावरहाउस को सहयोग कर खुश हूं।"

"कहानी बहुत ताजा और प्रासंगिक है क्योंकि मैं उन अद्भुत कलाकारों के साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक हूं जो अपने साथ समकालीन आभा का सार लाते हैं। संगीत किसी भी फिल्म में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता हूं, प्रिय मित्र प्रीतम जिन्होंने अपने काम से पात्रों और कहानी में जान डाल दी है, इसमें सहयोग दे रहे हैं।"

मेट्रो... इन दिनों में देखिए सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर को एक साथ (Wikimedia)
Benefits of Guava leaf: बेहद चमत्कारी हैं सर्दियों में मिलने वाले अमरूद के पत्ते

संगीत किसी भी फिल्म की जान

भूषण कुमार द्वारा निर्मित, संगीत प्रीतम द्वारा दिया जाएगा। 'मेट्रो..इन दिनों' में समकालीन समय पर आधारित मानवीय रिश्तों की खट्टी-मीठी दास्तां दिखाई गई हैं। दर्शकों को न केवल एक नई कहानी का अनुभव होगा, बल्कि इस वर्तमान क्रॉनिकल में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की एक साथ नई जोड़ी भी देखने को मिलेगी।

सहयोग के बारे में उत्साहित, निर्माता भूषण कुमार, अध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक, टी-सीरीज ने कहा, "अनुराग दादा के साथ काम करना हमेशा एक ट्रीट रहा है! समसामयिक मोड़ के साथ फिल्म में एक साथ समानांतर जीवन से बाहर की कहानी को बुनना, दादा से बेहतर कोई नहीं, हम 'मेट्रो..इन दिनो' के लिए एक बार फिर उनके साथ हाथ मिल कर बहुत खुश हैं।"

संगीत किसी भी फिल्म की जान (Wikimedia)
संगीत किसी भी फिल्म की जान (Wikimedia)

"जब वह मनोरंजक कहानी के साथ जादू लाते हैं, तो प्रीतम संगीत के साथ अपना आकर्षण जोड़ेंगे और अनुभव को पूरी तरह से बढ़ा देंगे। हम निश्चित रूप से इसकी तलाश कर रहे हैं।"

अनुराग बासु प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने 'मेट्रो..इन दिनों' पेश करेंगे। अनुराग बासु द्वारा निर्देशित, प्रीतम द्वारा संगीत, फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने किया है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com