माइकल जैक्सन की बायोपिक का ट्रेलर हुआ जारी, आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं 'माइकल’

इस महान कलाकार की मौत के 15 साल बाद अब उनकी बायोपिक आ रही है, गुरुवार को लास वेगास में लायंसगेट ने सिनेमाकॉम 2024 में माइकल जैक्सन की बायोपिक 'माइकल' का फर्स्ट लुक दिखाया गया।इस बायोपिक में पॉप किंग माइकल जैक्सन की उतार-चढ़ाव से भरी जिंदगी के साथ - साथ विवादों से भी दर्शकों को रुबरु कराया जाएगा।
Michael Jackson Biopic Film : एंटोनी फूक्वा द्वारा निर्देशित फिल्म 'माइकल' में 30 से अधिक गाने होंगे। (Wikimedia Commons)
Michael Jackson Biopic Film : एंटोनी फूक्वा द्वारा निर्देशित फिल्म 'माइकल' में 30 से अधिक गाने होंगे। (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Michael Jackson Biopic Film : पॉप के किंग कहे जाने वाले माइकल जैक्सन भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी दुनिया उनकी दीवानी है। उनके न सिर्फ गाने बल्कि डांस मूव्स भी आइकॉनिक रहे हैं। मशहूर माइकल जैक्सन का जीवन लोकप्रियता के साथ - साथ विवादों से भी भरा था। इस महान कलाकार की मौत के 15 साल बाद अब उनकी बायोपिक आ रही है, गुरुवार को लास वेगास में लायंसगेट ने सिनेमाकॉम 2024 में माइकल जैक्सन की बायोपिक 'माइकल' का फर्स्ट लुक दिखाया गया। इस बायोपिक में पॉप किंग माइकल जैक्सन की उतार-चढ़ाव से भरी जिंदगी के साथ - साथ विवादों से भी दर्शकों को रुबरु कराया जाएगा।

'माइकल' का ट्रेलर हुआ जारी

बुधवार को द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार सिनेमाकॉन में लायंसगेट के पैनल को बंद करते हुए, निर्माता ग्राहम किंग ने प्रतिष्ठित संगीत किंवदंती के सिनेमाई चित्रण की एक झलक पेश की। इस दौरान फिल्म के निर्माता ग्राहम किंग ने कहा, यह अब तक का सबसे प्रतिभाशाली कलाकार के अंदर की कहानी है, इसमें ड्रामा, साजिश और इमोशन भी है। किंग ने आगे कहा कि वे सात साल से फिल्म की तैयारी कर रहे हैं ताकि माइकल के जीवन को संक्षेप में प्रस्तुत किया जा सके।

 इस फिल्म में माइकल जैक्सन के भतीजे जाफर जैक्सन मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।(Wikimedia Commons)
इस फिल्म में माइकल जैक्सन के भतीजे जाफर जैक्सन मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।(Wikimedia Commons)

एंटोनी फूक्वा द्वारा निर्देशित 'माइकल' में महान कलाकार के जीवन को गहाराई से दिखाया गया है। इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में माइकल जैक्सन के भतीजे जाफर जैक्सन मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।

फिल्म में होने वाले हैं 30 से अधिक गाने

एंटोनी फूक्वा द्वारा निर्देशित फिल्म 'माइकल' में 30 से अधिक गाने होंगे। इनमें से कई परफॉर्मेंस को फिल्म में दिखाने के लिए रीक्रिएट किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 'एबीसी' के अमेरिकन बैंडस्टैंड पर जैक्सन की क्लासिक परफॉर्मेंस से होगी। आपको बता दें यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें माइकल जैक्सन की मौत 25 जून 2009 की दोपहर करीब 12 बजे हुई थी। उनकी मौत प्रोपोफॉल और बेंजोडायजेपाइन जैसी हैवी दवाइयों के ओवरडोज के चलते हार्ट अटैक आने से हुई थी।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com