रोमांटिक रोल से हटकर कुछ अलग कर रहा हूं : शरद मल्होत्रा

रोमांटिक हीरो(Romantic Hero) की अपनी पिछली छवि को तोड़ते हुए शरद मल्होत्रा(Sharad Malhotra) आगामी वेब सीरीज 'हनी ट्रैप स्क्वाड(Honey Trap Squad)' में लीड रोल करते नजर आएंगे।
रोमांटिक रोल से हटकर कुछ अलग कर रहा हूं : शरद मल्होत्रा।(Wikimedia Commons)
रोमांटिक रोल से हटकर कुछ अलग कर रहा हूं : शरद मल्होत्रा।(Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

रोमांटिक हीरो(Romantic Hero) की अपनी पिछली छवि को तोड़ते हुए शरद मल्होत्रा(Sharad Malhotra) आगामी वेब सीरीज 'हनी ट्रैप स्क्वाड(Honey Trap Squad)' में लीड रोल करते नजर आएंगे।

वेब सीरीज 'हनी ट्रैप स्क्वाड' में आकांक्षा पुरी करणवीर बोहरा और मनु पंजाबी भी हैं। 

शरद ने कहा कि ''मैं जिस तरह का काम करता हूं, उसे लेकर मैं काफी चूजी हूं। मुझे पहली बार एक डब्बावाला, एक सरदार और एक किन्नर समेत अलग-अलग लुक देखने को मिले। उन्‍होंने कहा, डिजिटल माध्यम काफी तेजी से विकसित हुआ है और थ्रिलर सामग्री दर्शकों को पसंद आती है।''

उन्‍होंने कहा, मुझे यकीन है कि मेरे प्रशंसकों और दर्शकों को मेरा लुक पसंद आएगा क्योंकि यह मेरे पिछले काम से बहुत अलग है। मैं तीसरी बार आकांक्षा के साथ काम कर रहा हूं, और हमारी म्‍यूजिक वीडियो एक बड़ी हिट साबित हुआ है।

उन्होंने आगे कहा, ओटीटी अभिनेताओं को प्रदर्शन करने के लिए शानदार अवसर देता हैं। मैं इस प्‍लेटफार्म पर काम करने को लेकर उत्साहित हूं। उन्‍होंने कहा, एक अभिनेता का काम अभिनय करना है इसमें माध्यम और मंच अलग हो सकते हैं। 

रोमांटिक रोल से हटकर कुछ अलग कर रहा हूं : शरद मल्होत्रा।(Wikimedia Commons)
'सत्या' के बाद अब ओटीटी पर दिखेंगे अभिनेता जे.डी. चक्रवर्ती

शरद ने 2004 में 'प्रिंसेस डॉली और उसका मैजिक बैग' में प्रिंस गोल्डी की भूमिका से अभिनय की शुरुआत की थी। उनकी पहली प्रमुख भूमिका 'बनूं मैं तेरी दुल्हन(Banu main Teri Dulhan)' में सागरप्रताप सिंह की मुख्य भूमिका थी। उन्होंने 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' में महाराणा प्रताप सिंह का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की।

उन्होंने 'कसम तेरे प्यार की' और 'नागिन 5' जैसे धारावाहिकों में भी काम किया है। शरद ने 2012 में 'फ्रॉम सिडनी विद लव(From Sidney with love)' से अपना फिल्मी डेब्यू किया था।

आगामी वेब शो 'हनी ट्रैप स्क्वाड' में रॉ की एक विस्तारित अनौपचारिक शाखा है। जिसमें वे महिला एजेंट शामिल हैं जो सरकारी रिकॉर्ड में मर चुकी हैं। वेब सीरीज 20 जुलाई से एएलटीटी(ALTT) पर स्ट्रीम होगी।(IANS/RR)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com