छोटे से गांव से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक का सफर, नैंसी त्यागी ने रच दिया इतिहास

उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव बरनावा की रहने वाली नैन्सी त्यागी कान्स फिल्म फेस्टिवल में जिस अंदाज में आई, उसको लेकर अब हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
Nancy Tyagi : नैन्सी त्यागी एक सोशल मीडिया इंफ्लूयंसर हैं और वो उत्तर प्रदेश से है। (Wikimedia Commons)
Nancy Tyagi : नैन्सी त्यागी एक सोशल मीडिया इंफ्लूयंसर हैं और वो उत्तर प्रदेश से है। (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Nancy Tyagi : इस साल का 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सभी जगह छाया हुआ है। इस साल, भारत की मशहूर हस्तियां रेड कार्पेट पर शानदार पहनावे के साथ सुर्खियां बटोर रही हैं और सोशल मीडिया पर रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते अलग-अलग सेलेब्स की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों में एक ऐसी तस्वीर आई, जो हर भारतीय के दिलों में बस गई वो तस्वीर है नैन्सी त्यागी की, इनका नाम सोशल मीडिया पर आज कल काफी चर्चा में है। आइए जानें आखिर कौन हैं नैन्सी त्यागी और अचानक क्यों हो रही है इनकी चर्चा? नैन्सी त्यागी एक सोशल मीडिया इंफ्लूयंसर हैं और वो उत्तर प्रदेश से है। वो अपने इंस्टा अकाउंट पर जो रील्स डालती हैं उसमें वो सेलेब्स द्वारा पहने हुए डिजाइनर कपड़ों का रेप्लिका बनाकर पहनती हैं। आपको बता दें उनके इंस्टा पर 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

रच दिया इतिहास

उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव बरनावा की रहने वाली नैन्सी त्यागी कान्स फिल्म फेस्टिवल में जिस अंदाज में आई, उसको लेकर अब हर कोई प्रशंसा कर रहा है। कान्स फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर जहां सेलेब्स बड़े-बड़े डिजाइनर द्वारा डिजाइन किए गए कपड़े पहते हैं। वहीं, नैन्सी त्यागी ने जो गुलाबी रंग का ड्रेस पहना है वो उन्होंने खुद डिजाइन करके उसे बनाया है।

इस गाउन का वजन 20 किलो है और इसे बनाने में 1000 मीटर कपड़े का इस्तेमाल हुआ है। (Wikimedia Commons)
इस गाउन का वजन 20 किलो है और इसे बनाने में 1000 मीटर कपड़े का इस्तेमाल हुआ है। (Wikimedia Commons)

सारे सवालों का जवाब दिया हिंदी में

इसके अलावा नैन्सी त्यागी ने रेड कार्पेट पर हिंदी में बात करके भी लोगों की तारीफें लूटी हैं। बड़े से बड़े सेलेब्स जब रेड कार्पेट पर जाते हैं, तो वे इंग्लिश में ही बात करते हैं लेकिन नैन्सी त्यागी से जब कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर इंग्लिश में सवाल किया गया तो उन्होंने बे झिझक के हिंदी में जवाब दिया। रेड कार्पेट पर हिंदी में बात करने के लिए हर कोई नैन्सी की तारीफ कर रहा है।

1000 मीटर कपड़े का हुआ इस्तेमाल

नैन्सी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने कान्स फिल्म फेस्टिवल के लुक की तस्वीरें साझा कीं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखकर बताया कि उन्होंने 30 दिनों के अंदर अपना पिंक गाउन बनाया है। इस गाउन का वजन 20 किलो है और इसे बनाने में 1000 मीटर कपड़े का इस्तेमाल हुआ है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com