निक जोनस ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ,जानिए वजह (IANS)

निक जोनस ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ,जानिए वजह (IANS)

सिटाडेल

निक जोनस ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ,जानिए वजह

सिटाडेल के पहले तीन एपिसोड प्राइम वीडियो पर आ गए हैं, और नए एपिसोड हर शुक्रवार को आएंगे।
Published on

न्यूजग्राम हिंदी: अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस (Nick Jonas) अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) के बारे में बातें करते रहते हैं। वेब सीरीज 'सिटाडेल (Citadel)' में प्रियंका के प्रदर्शन को देखने के बाद निक ने कहा वो तो बॉस हैं। निक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सिटाडेल का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें प्रियंका अपने सह-कलाकारों और साथी जासूस रिचर्ड मैडेन और स्टेनली टुकी के साथ नजर आ रही हैं। इस पर 'सिटाडेल, नंबर वन टाइटल ऑन प्राइम वीडियो' लिखा हुआ है।

<div class="paragraphs"><p>निक जोनस ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ,जानिए वजह (IANS)</p></div>
Sanjay Leela Bhansali Birthday: विवादास्पद फिल्में बनाने के लिए जाने जानेवाले निर्देशक की अगली सीरीज हीरामंडी का इंतजार

पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरी पत्नी एक बॉस है। पूरे सिटाडेल और प्राइम वीडियो परिवार को बधाई।

सिटाडेल के पहले तीन एपिसोड प्राइम वीडियो पर आ गए हैं, और नए एपिसोड हर शुक्रवार को आएंगे। फिनाले 26 मई को जारी किए जाएंगे। एक्शन, थ्रिल और ड्रामा से भरपूर इस सीरीज में प्रियंका, रिचर्ड मैडेन और स्टेनली टुकी हैं।

--आईएएनएस/PT

logo
hindi.newsgram.com