अभिनेता अक्षय कुमार(Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) और यामी गौतम(Yami Gautam) की फिल्म “ओएमजी 2(OMG 2)” 11 अगस्त को आई थी। सनी देओल(Sunny Deol), अमीषा पटेल(Amisha Patel) और उत्कर्ष शर्मा(Utkarsh Sharma) के साथ “गदर 2” नामक एक और फिल्म भी उसी समय आई थी। पहले तो ऐसा लग रहा था कि “ओएमजी 2” फिल्म दूसरी फिल्म जितनी कमाई नहीं कर रही है। लेकिन कुछ ही दिनों बाद इसने बॉक्स ऑफिस(Box Office) पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. फिल्म को आए 20 दिन हो गए हैं.
कितना हुआ 'ओएमजी 2' का कलेक्शन
फिल्म ‘ओएमजी 2’ अदालत कक्ष में सीखने वाले वयस्कों के बारे में है। इसे बड़े बच्चों के देखने के लिए रेट किया गया है। फिल्म पसंद करने वाले लोगों और एक्सपर्ट्स को कहानी पसंद आई है. लेकिन, यह ‘गदर 2’ फिल्म जितना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। 20 दिनों में ‘ओएमजी 2’ ने लगभग 150 करोड़ की कमाई की।
रक्षाबंधन के दिन फिल्म(Film) ओएमजी 2 ने 1.75 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर फिल्म ने कुल 140.17 करोड़ की कमाई कर ली है. दुनियाभर में इसने 203 करोड़ यानी 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। बहुत से लोग सोचते हैं कि फ़िल्म केवल वयस्कों के लिए नहीं, बल्कि सभी उम्र के लोगों के लिए होनी चाहिए। यह फिल्म आपको शिक्षा और आपके विचारों को बदलने के बारे में सीखाती है।
इन फिल्मों से मिल रही टक्कर
फिल्म(Film) ‘ओएमजी 2’ को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि दो अन्य फिल्में ‘गदर 2’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी इस समय काफी लोकप्रिय हैं। ऐसा लग रहा है कि अगस्त में लोग ‘ओएमजी 2’ की बजाय इन दूसरी फिल्मों के सीक्वल देखने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं।(AK)