OMG 2 पहली एडल्ट फिल्म जो टीनेजर्स के लिए - अक्षय कुमार

सेंसर बोर्ड ने OMG 2 को ए सर्टिफिकेट दिया है। हाल ही में एक सवाल के जवाब में अक्षय कुमार कहते नजर आ रहे हैं कि भले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया है लेकिन मैं चाहता हूं कि यह फिल्म सभी स्कूल्स में दिखाई जानी चाहिए।
OMG 2 पहली एडल्ट फिल्म जो टीनेजर्स के लिए - अभिनेता अक्षय कुमार (संकेतिक  चित्र, Wikimedia Commons)
OMG 2 पहली एडल्ट फिल्म जो टीनेजर्स के लिए - अभिनेता अक्षय कुमार (संकेतिक चित्र, Wikimedia Commons)
Published on
1 min read

11 अगस्त को रिलीज हुई ओमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म सेक्स एजुकेशन को हाईलाइट करती है। फिल्म में डायलॉग, कॉमेडी, कोर्टरूम ड्रामा सभी एलिमेंट बहुत अच्छे से दिखाए गए है। रिलीज के पहले दो दिन में फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई कर ली है।

सेंसर बोर्ड के द्वारा किए गए बदलाव फिल्म मेंसाफ़ दिखते हैं क्योंकि इसमें कुछ डायलॉग की बाद में डबिंग की गई है और अक्षय कुमार को भगवान शिव के बदले शिव भक्त दिखाया है। मगर फिर भी यह फिल्म कुल मिलाकर बहुत अच्छी साबित होती है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें अक्षय कुमार यह बात कहते दिख रहे हैं कि ओएमजी 2 सभी स्कूल समय दिखाई जानी चाहिए। इससे पहले सद्गुरु ने भी फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने से नाराजगी जताई थी।

OMG 2 पहली एडल्ट फिल्म जो टीनेजर्स के लिए - अभिनेता अक्षय कुमार (संकेतिक  चित्र, Wikimedia Commons)
OMG 2: सदगुरु ने किया ओएमजी 2 को 'ए सर्टिफिकेट' मिलने का विरोध क्योंकि…

ओएमजी 2 ने अपने रिलीज के दूसरे दिन 15.30 करोड़ की कमाई की और टोटल कलेक्शन पर नजर डालें तो यह फिल्म अब तक 25.65 करोड़ कमा चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है और उम्मीद लगाई जा रही है कि बैक टू बैक फ्लॉप देने वाले अक्षय कुमार के लिए ओएमजी 2 एक हिट फिल्म साबित होगी।

आप ओएमजी 2 को अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। यह एक जरूरी विषय को हास्य और मजेदार तरीके के साथ जनता तक पहुंचाने में कामयाब रही है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com