'बिग बॉस' में वही रह सकता है, जो राजनीति का आदी होः आरती सिंह (Image: Wikimedia Commons)
'बिग बॉस' में वही रह सकता है, जो राजनीति का आदी होः आरती सिंह (Image: Wikimedia Commons)

'बिग बॉस' में वही रह सकता है, जो राजनीति का आदी होः आरती सिंह

'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रह चुकी आरती सिंह ने शो में रहने के लिए एक आसान जगह नहीं होने पर अपने विचार साझा किए हैं।
Published on

हाल ही के एक एपिसोड के दौरान, साइरस ब्रोचा ने कहा कि वह 'बिग बॉस ओटीटी 2' के घर के अंदर रहने के दबाव से नहीं निपट सकते और उन्होंने बिग बॉस के साथ-साथ होस्ट सलमान खान से उन्हें चल रहे रियलिटी शो से बाहर निकलने की अनुमति देने का आग्रह किया।

हालांकि, सलमान और बिग बॉस ने उनसे कहा कि जब तक दर्शक उन्हें शो से बाहर नहीं कर देते, तब तक उनके पास यह विकल्प नहीं है

'बिग बॉस' में वही रह सकता है, जो राजनीति का आदी होः आरती सिंह (Image: Wikimedia Commons)
सलमान खान के होस्ट शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर बरसी कंगना रनौत

आरती सिंह ने साइरस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बिग बॉस का घर वास्तव में लोगों को बर्बाद कर सकता है, खासकर उन लोगों को जो राजनीति में माहिर नहीं हैं या उनमें धैर्य की कमी है।

उन्होंने कहा, ''यह उन लोगों के लिए बहुत थका देने वाला हो सकता है जो राजनीति के आदी नहीं हैं और उनमें धैर्य की कमी है। वे फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं और छोड़ना चाहते हैं। हालांकि हार न मानने में ही उनकी ताकत है।''

उन्होंने कहा, ''उन्हें किसी को कुछ भी साबित नहीं करना है, यह उनकी अपनी यात्रा है। यहां तक कि मुझे भी पैनिक अटैक का सामना करना पड़ा है, लेकिन किसी भी स्थिति से अधिक मजबूत होना होगा। मुझे यकीन है कि वह इससे लड़ेंगे।''

 'बिग बॉस ओटीटी 2' जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है। (IANS/AP)

logo
hindi.newsgram.com