Oscars Awards 2024 : अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डॉल्बी थिएटर में 96वें अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स का आयोजन हुआ। इसबार ओपनहाइमर फिल्म ने बाजी मार ली। इस फिल्म के एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला। वहीं एक्टर किलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर और क्रिस्टोफर नोलन ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। इस बार एमा स्टोन की फिल्म पूअर थिंग्स दूसरे नंबर पर रही। ऑस्कर्स के मंच पर जॉन सीना ने न्यूड पहुंच कर सबको चौका दिया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए। आइए जानते हैं ऑस्कर्स सेरेमनी में और क्या क्या हुआ।
डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपनहाइमर ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता। ओपनहाइमर को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। ये फिल्म 13 में से 7 अवॉर्ड जीते। इसमें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर भी शामिल है। बेस्ट डायरेक्टर के लिए फिल्म ओपनहाइमर के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन को ये अवॉर्ड मिला। आपको बता दें कि बतौर डायरेक्टर उनका यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ओपनहाइमर के लिए ही एक्टर किलियन मर्फी को मिला। ये किलियन का भी पहला ऑस्कर अवॉर्ड है।
ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में फैंस को ' आर आर आर ' फिल्म की झलक देखने को मिली। इस दौरान स्टंट कॉर्डिनेटर्स को ट्रिब्यूट देते वक्त बेस्ट एक्शन में मूवी ' आर आर आर ' सीन्स दिखाए गए जिसमें रामचरण और जूनियर एनटीआर दिखाई दिए। इसके बाद बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी का अवॉर्ड देते वक्त नाटू नाटू गाने की क्लिप दिखाई गई।
जॉन सीना ने ऑस्कर्स 2024 के मंच पर बिना किसी कपड़ों के पहुंचकर सभी के होश उड़ा दिए। जब होस्ट जिमी किमल 50 साल पहले की बात मंच पर सांझा कर रहे थे, जब एक अवॉर्ड प्रेजेंटेशन के दौरान एक न्यूड शख्स अवॉर्ड शो के मंच पर पहुंच गया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर इस मंच पर ऐसा होता तो कैसा लगता। तभी वह स्टेज पर न्यूड पहुंच गए, जॉन सीना ने बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का अवॉर्ड न्यूड रहते हुए ही प्रेजेंट किया। इसी पर जॉन ने कहा कि कॉस्टयूम जरूरी है। इसके बाद जिमी किमेल ने उन्हें एक पर्दे में लपेट दिया।
एवेंजर्स फैंस के फेवरेट सुपरहीरो आयरनमैन और थॉर का रीयूनियन ऑस्कर्स 2024 के रेड कारपेट पर हुआ। एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर और क्रिस हेम्सवर्थ ने कारपेट पर साथ पोज किया। उनके साथ उनकी पत्नियां भी मौजूद थी।