प्रभास की 'द राजा साब' का रिलीज से पहले फैंस ने मनाया जश्न, पोस्टर पर फूल चढ़ाकर पूजा की

मुंबई, प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का निर्देशन मारुति दसारी ने किया है।
पोस्टर में नजर आते प्रभास|
रिलीज से पहले प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के पोस्टर पर फूल चढ़ाकर पूजा करते फैंस।IANS
Author:
Published on
Updated on
1 min read

प्रभास (Prabhas) के साथ फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी नजर आए हैं। यह फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की गई है, ताकि देशभर में फैंस इसका आनंद ले सकें।

रिलीज के दिन फैंस का उत्साह जमकर देखने को मिला। सिनेमाघरों (Cinemas) के बाहर प्रभास के फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। फैंस ने प्रभास के पोस्टर पर फूल चढ़ाए और उनकी पूजा भी की। यही नहीं, उनके पोस्टर को दूध से स्नान भी कराया गया। फिल्म रिलीज होने की खुशी में फैंस ने आतिशबाजी भी की और जमकर पटाखे फोड़े।

कई फैंस ने प्रभास के नाम के नारे लगाए और जमकर डांस भी किया। कुछ ने अपना प्यार और समर्थन दिखाने के लिए प्रभास के पोस्टर वाली टी-शर्ट पहनी।

इस दौरान एक फैन से बात करते हुए कहा, ''मैं 'द राजा साब' देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी है और प्रभास को बड़े पर्दे पर देखने का मजा ही कुछ और है।''

वहीं एक और फैन ने कहा, ''हमारे लिए प्रभास (Prabhas) का जादू कभी पुराना नहीं होता। चाहे हॉरर हो या कॉमेडी, जब प्रभास स्क्रीन पर होते हैं, सब भूल जाते हैं।''

वहीं कुछ फैंस सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई लोगों ने प्रभास की एक्टिंग की तारीफ की, वहीं कुछ ने फिल्म के सेकेंड हाफ और क्लाइमेक्स को शानदार बताया।

[AK]

पोस्टर में नजर आते प्रभास|
'परवाने' की रिलीज के 32 साल पूरे, अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने मनाया जश्न

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com