वरुण धवन की फिल्म "भेड़िया" का प्री-ट्रेलर रिलीज
वरुण धवन की फिल्म "भेड़िया" का प्री-ट्रेलर रिलीजIANS

वरुण धवन की फिल्म "भेड़िया" का प्री-रिलीज ट्रेलर

1 मिनट और 30 सेकेंड के इस विशेष वीडियो में फिल्म की और भी कई बारीकियां हैं।
Published on

 वरुण धवन (Varun Dhawan)और कृति सेनन (Kriti Sanon) अभिनीत फिल्म 'भेड़िया (Bhediya)' की रिलीज से पहले फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को फिल्म का एक विशेष प्री-रिलीज ट्रेलर (Pre-release trailor) जारी किया है। 1 मिनट और 30 सेकेंड के इस विशेष वीडियो में फिल्म की और भी कई बारीकियां हैं। यह 'लिटिल रेड राइडिंग हूड (Little Red Riding Hood)' की कथा से भी सूक्ष्म संदर्भ लेता है।

अपने पूर्ववर्ती की तरह, विशेष ट्रेलर में भी अच्छी इमेजरी, वीएफएक्स और रंगों का दावा किया गया है, जिसमें वरुण धवन टिट्युलर किरदार में डैशिंग दिख रहे हैं। यह एक विद्रोही समूह को सड़कों पर बेतहाशा घूमते हुए भी दिखाता है।

वरुण धवन की फिल्म "भेड़िया" का प्री-ट्रेलर रिलीज
Love Jihad: लव जिहाद के आरोप में एक गिरफ्तार, फर्जी पुलिस ऑफिसर बनकर दे रहा था झांसा

प्राचीन अरुणाचली (Arunachali) लोककथाओं पर आधारित यह फिल्म एक साधारण व्यक्ति भास्कर की कहानी बताती है, जो पौराणिक जानवर द्वारा काटे जाने के बाद भेड़िये में बदलना शुरू कर देता है।

जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान द्वारा प्रस्तुत, 'भेड़िया' एक मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन है, जो अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित है।

फिल्म, जिसमें दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी हैं, 25 नवंबर, 2022 को 2डी और 3डी में हिंदी, तेलुगु और तमिल में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

आईएएनएस/PT

logo
hindi.newsgram.com