प्रतीक बब्बर के साथ स्क्रीन शेयर करना मजेदार रहा : प्रिया बनर्जी

वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के फाइनल सीजन में प्रिया बनर्जी ने पति प्रतीक बब्बर के साथ पहला ऑन-स्क्रीन कैमियो किया।
क्टर प्रतीक बब्बर और अभिनेत्री प्रिया बनर्जी साथ में नजर आ रहे हैं।
प्रिया बनर्जी और प्रतीक बब्बर ने वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के फाइनल सीजन में पहला ऑन-स्क्रीन कैमियो किया।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

प्रिया ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए इस अनुभव को मजेदार बताया। प्रिया ने कहा," प्रतीक के साथ जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने के बाद स्क्रीन शेयर करना काफी खास लगा। शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद मेकर्स ने इस छोटे कैमियो के लिए उनसे संपर्क किया था।"

प्रिया (Priya) ने बताया, "प्रतीक चाहता था कि मैं यह प्रोजेक्ट करूं, क्योंकि यह उनके सबसे पसंदीदा शो में से एक है। यह फैसला भी मैंने अचानक से लिया। मैंने सच में यह सिर्फ मजे और उनके साथ उस पल को स्क्रीन पर शेयर करने की खुशी के लिए किया।"

'फोर मोर शॉट्स प्लीज' का चौथा सीजन हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ है, जो सीरीज का फाइनल सीजन है। इसमें मुख्य किरदारों के साथ प्रतीक अहम भूमिका में हैं, जबकि प्रिया का कैमियो दर्शकों के लिए सरप्राइज है।

यह सीरीज (Series) चार महिलाओं की जिंदगी, दोस्ती, प्यार और चुनौतियों पर आधारित है।

प्रिया इससे पहले भी प्रतीक के साथ काम कर चुकी हैं। इसी साल अक्टूबर में प्रतीक और प्रिया ने एक फैशन इवेंट में शानदार सफेद आउटफिट्स में साथ रैंप वॉक किया था। जब उनसे पूछा गया कि पत्नी के साथ या किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ रैंप वॉक ज्यादा मजेदार लगता है, तो प्रतीक ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया था कि प्रिया के साथ रैंप पर चलना उन्हें आत्मविश्वास के साथ खुशी भी देता है, जो किसी और के साथ नहीं मिलती।

प्रिया और प्रतीक (Priya) and (Pratik) ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में घर पर शादी की थी। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कर प्रशंसकों को जानकारी दी थी।

[AK]

क्टर प्रतीक बब्बर और अभिनेत्री प्रिया बनर्जी साथ में नजर आ रहे हैं।
'मुझे अब याद नहीं...' करीना ने फैंस के साथ मजेदार अंदाज में शेयर की माता-पिता से जुड़ी दिलचस्प समस्याएं

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com