माइनस 15° में बर्फीले ठंडे पानी में डुबकी लगती नजर आई रकुलप्रीत सिंह

रकुल ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच डुबकी लगाते हुए एक वीडियो साझा किया।
माइनस 15° में बर्फीले ठंडे पानी में डुबकी लगती नजर आई रकुलप्रीत सिंह(IANS)

माइनस 15° में बर्फीले ठंडे पानी में डुबकी लगती नजर आई रकुलप्रीत सिंह

(IANS)

क्रायो (Cryo) इन माइनस 15 डिग्री

Published on
Updated on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: आइस आइस बेबी! बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने माइनस 15 डिग्री तापमान में बर्फीले ठंडे पानी में डुबकी लगाई। रकुल ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच डुबकी लगाते हुए एक वीडियो साझा किया। यह वीडियो रकुल ने शनिवार को शेयर किया और उसी वक्त से वह चर्चा में हैं, लोग उनके अकाउंट को काफी ज्यादा देख रहे हैं।

क्लिप में, रकुल नीले रंग की बिकनी पहने हुए दिखाई दे रही है, वह बर्फीली जगह के बीच स्थित अपने केबिन से आती हैं और फिर बर्फीले ठंडे पानी में डुबकी लगाती है। रकुल ने कैप्शन दिया: क्रायो (Cryo) इन माइनस 15 डिग्री! क्या कोई और इच्छुक हैं ?

<div class="paragraphs"><p>माइनस 15° में बर्फीले ठंडे पानी में डुबकी लगती नजर आई रकुलप्रीत&nbsp;सिंह</p><p>(IANS)</p></div>
Sanjay Leela Bhansali Birthday: विवादास्पद फिल्में बनाने के लिए जाने जानेवाले निर्देशक की अगली सीरीज हीरामंडी का इंतजार

रकुल का यह वीडियो फैंस को काफी हैरान कर रहा हैं क्योंकि इतनी ठंड में कोई व्यक्ति पानी छूने तक से कतराता हैं वही रकुल पानी में डुबकी लगा रही हैं। वीडियो काफी अलग अंदाज में बनाया गया हैं पहले तो रकुल खूब मोटी जैकेट और कैप में नजर आती हैं उसके तुरंत बाद वह अपने वुडन केबिन से बिकिनी में बाहर आते ही पानी में डुबकी लगाती दिख रही हैं।

काम के मोर्चे पर, रकुल अगली बार 'इंडियन 2 (Indian 2)' में दिखाई देंगी। वह आखिरी बार यौन शिक्षा के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म 'छतरीवाली' में नजर आई थी।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com