सोशल मीडिया से क्यों दूर है रानी मुखर्जी? बेटी को भी रखती है मीडिया के नज़रों से छिपा कर
Rani Mukherjee: रानी मुखर्जी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती हैं। आपको बता दें कि रानी मुखर्जी उन स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी है। हालांकि रानी के सोशल मीडिया पर ना होने से उनके कई फैंस नाराज भी रहते हैं। हाल ही में एक इवेंट में रानी मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी गैरमौजूदगी के बारे में खुल कर बात की है।
रानी मुखर्जी बॉलीवुड कैरियर के माध्यम से वह भारत में सबसे अधिक हाई-प्रोफाइल हस्तियों में से एक बन गई है, जिसमें सात फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं, उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं। रानी मुखर्जी ने कहा कि वो चाहे सोशल मीडिया में रहे या ना रहे, लेकिन वे खुद को खुशनसीब मानती है क्योंकि उनके पास ऐसे फैंस हैं, जो हमेशा उनका साथ देते हैं और उन्हें सपोर्ट करते हैं। उन्होंने आगे कहा, " मैं बहुत कम विज्ञापनों में काम करती हूं, तो मैं लोगों की नजरों में और उनके टीवी पर हमेशा नहीं रहती हूं।"
हॉलीवुड फिल्म को ठुकराया दिया
उन्हें वर्ष 2006 की हॉलीवुड फिल्म “द नेमसेक” में मुख्य भूमिका निभाने का ऑफर मिला था। लेकिन इसी बीच उन्हें वर्ष 2006 की बॉलीवुड फिल्म “कभी अलविदा ना कहना” में काम करने का ऑफर मिला इसलिए उन्होंने हॉलीवुड फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
बेटी को रखती है मीडिया से दूर
करण जौहर ने शो में रानी मुखर्जी से पूछा कि वे अपनी बेटी को पैप से दूर क्यों रखती हैं? अभिनेत्री ने हंसते हुए इसका जवाब दिया, 'मैं बस उनसे कहती हूं कि मेरी बेटी की तस्वीर न लें। मैं सभी पैपराजी और मीडिया के लोगों को धन्यवाद कहती हूं, क्योंकि आदिरा के जन्म के बाद से पैपराजी ने मेरा हमेशा कहना माना है।'
साधारण बच्चों के तरह जीए आदिरा
रानी ने कहा की सभी उनसे प्यार करते हैं। वह नहीं चाहती कि आदिरा की फोटो ली जाए। वह आदिरा को स्पेशल महसूस नहीं करवाना चाहती। उनकी यहीं इच्छा है की आदिरा साधारण बच्चों की तरह लाइफ जीए। स्कूल में भी आदिरा को स्पेशल ट्रीटमेंट न मिले, और वे सभी बच्चों की तरह ही रहे। ये सब तभी होगा जब उसकी तस्वीरें नहीं ली जाएंगी।