Don 3 में SRK की जगह रणवीर सिंह होंगे नए 'डॉन'

हाल ही में फरहान अख्तर ने Don 3 की अनाउंसमेंट की है जिसमें हमें डॉन के किरदार में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह नजर आएंगे
Don 3: रणवीर सिंह (Credit: Excel Movies)
Don 3: रणवीर सिंह (Credit: Excel Movies)
Published on
Updated on
2 min read

2022 में लगी बॉलीवुड को नजर अब हटती हुई देख दिख रही है। साल की शुरुआत से ही बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका बचाया है खाली में गदर और omg का सीक्वल भी सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है

इसी बीच फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' का आधिकारिक ऐलान कर दिया है जिसमें हमें जिसके ऑफिसर टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो में रणवीर सिंह का डॉन के लुक में नजर आ रहे हैं।

फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और निर्देशक फरहान अख्तर ने डॉन 3 का पहला लुक सोशल मीडिया पर जारी किया। नेटीजंस का इस पर मिक्सड रिएक्शन आया, क्योंकि फिल्म के तीसरे पार्ट में शाहरुख खान की जगह हमे रणवीर सिंह दिखेंगे। अब यह बात देखने वाली होगी की रणवीर सिंह क्या शाहरुख खान के स्टारडम को रिप्लेस कर डॉन के रूप में अपनी जगह बना पाएंगे।

Don 3: रणवीर सिंह (Credit: Excel Movies)
अक्षय कुमार ने अस्पताल में फाइनल की थी 'ओएमजी 2' की स्क्रिप्ट

फिल्म के निर्माताओ ने बहुत ही शानदार अंदाज में डॉन 3 का टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया जिसमें हमें फिल्म का पूरा नाम 'डॉन 3: द चेज एंड्स' है यह पता चला साथ ही वीडियो में इसके शानदार और कड़क डायलॉग की एक झलक दिख गई।

वीडियो में हमें डॉन फ्रेंचाइजी का मशहूर डायलॉग '11 मुल्कों की पुलिस' उसी आइकॉनिक बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ सुनने को मिला। डॉन 3 की टैग लाइन 'नए युग की शुरुआत' होगी और यह असल मायने में रणवीर सिंह डॉन के किरदार में आकर सिद्ध कर देते हैं।

रणवीर सिंह की हालिया रिलीज 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार धूम मचाते हुए करोड़ों की कमाई की अब सारी नजरे उन पर ही होगी कि वह कैसे Don 3 में डॉन का किरदार निभायेंगे और दर्शकों को वही मनोरंजन देंगे जो शाहरुख खान ने डॉन का किरदार निभा कर दिया था।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com