ये रोमांटिक हीरो ने पांच दशकों तक किया लोगों के दिल पर राज

बाल कलाकर फिल्मों में कदम रखा। पिता राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' का एक गाना 'प्यार हुआ इकरार हुआ' में उनकी एक झलक नजर आई थी। इसमें वो दो अन्य छोटे बच्चों के साथ बारिश में चलते हुए नजर आते हैं।
Rishi Kapoor - अपने अभिनय कौशल से लोगों के दिलों पर पांच दशकों तक राज किया।(wikimedia commons)
Rishi Kapoor - अपने अभिनय कौशल से लोगों के दिलों पर पांच दशकों तक राज किया।(wikimedia commons)

Rishi Kapoor - रोमेंटिक हीरो का बात हो और शाहरुख खान को लोग भूल जाए ऐसा हो सकता है भला? लेकिन उनसे पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री के 100 साल में से 85 साल ऐसे हैं, जिनमें कपूर खानदान का एक वारिश अपने रोमांस के लिए जाने जाते है। कपूर खानदान में अपने-अपने समय में एक से बढ़कर एक अभिनेता हुए। इनमें से एक थे ऋषि कपूर, जिन्होंने अपने अभिनय कौशल से लोगों के दिलों पर पांच दशकों तक राज किया। एक दौर था जब ऋषि कपूर को बॉलीवुड का चॉकलेटी ब्वॉय कहा जाता था। ऋषि बचपन से ही दिखने में काफी आकर्षक थे। आज हम उनके बचपन की झलक देखेंगे।ऋषि कपूर ने अपनी पढ़ाई कैंपियन स्कूल, मुंबई और अजमेर के मेयो कॉलेज से अपने भाइयों के साथ पूरी की थी।

 बतौर एक्टर 1973 में फिल्म बॉबी से करियर शुरू किया था।(wikimedia commons)
बतौर एक्टर 1973 में फिल्म बॉबी से करियर शुरू किया था।(wikimedia commons)

बचपन से ही शुरू होगया था सफ़र

बात हो रही है बेहद हैंडसम एक्टर ऋषि कपूर की। कपूर खानदान में जन्मे ऋषि कपूर को बचपन में ही फिल्मों में रोल मिलने शुरु हो गए। फिल्मी परिवार से होने के कारण ऋषि कपूर हमेशा से ही अभिनय करने में रुचि रखते थे। ऋषि कपूर ने बतौर बाल कलाकर फिल्मों में कदम रखा। पिता राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' का एक गाना 'प्यार हुआ इकरार हुआ' में उनकी एक झलक नजर आई थी। इसमें वो दो अन्य छोटे बच्चों के साथ बारिश में चलते हुए नजर आते हैं।

मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

उस वक्त ऋषि कपूर की उम्र सिर्फ तीन साल थी इसके बाद वो फिल्म 'मेरा नाम जोकर' मे नजर आए। 'मेरा नाम जोकर' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इस फिल्म में उन्होंने अपने पिता के बचपन का किरदार निभाया था। ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर 1973 में फिल्म बॉबी से करियर शुरू किया था। फिल्म के लिए उन्हें ‘बेस्ट एक्टर’ का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।वैसे तो कपूर परिवार में खूबूसरती की कोई कमी नहीं है। पूरे खानदान में एक से बढ़कर एक खूबसूरत सदस्य हैं।

फिल्मों में साथ काम करते करते प्यार हुआ  दोनों ने घरवालों की रजामंदी से शादी कर ली। (wikimedia commons)
फिल्मों में साथ काम करते करते प्यार हुआ दोनों ने घरवालों की रजामंदी से शादी कर ली। (wikimedia commons)

नीतू से की शादी

फिल्मों में साथ काम करते करते ऋषि कपूर को नीतू सिंह से प्यार हुआ और दोनों ने घरवालों की रजामंदी से शादी कर ली। शादी के बाद नीतू सिंह ने फिल्मों से कई सालों के लिए दूरी बना ली। वहीं ऋषि कपूर ने पहली फिल्म बॉबी के बाद करीब 90 फिल्मों में रोमांटिक किरदार करके बॉलीवुड को एक रोमांटिक हीरो की सौगात दी।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com