साहेर बंबा ने की आर्यन खान की तारीफ, कहा- आप सिर्फ टैलेंटेड ही नहीं, बहुत अच्छे इंसान भी हो

अभिनेत्री साहेर बंबा इन दिनों आर्यन की निर्देशित डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को लेकर चर्चाओं में हैं। अभिनेत्री ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए आर्यन के काम की तारीफ की है।
आर्यन खान
आर्यन खानIANS
Published on
Updated on
2 min read

साहेर ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर आर्यन (Aryan Khan) के साथ एक कैंडिड तस्वीर पोस्ट की, जिसमें साहेर ने एक स्टाइलिश क्रीम कलर का ड्रेस पहन रखा है। वहीं, आर्यन ने व्हाइट टी-शर्ट पर ब्लू जैकेट का कूल कॉम्बिनेशन चुना है, जो उनके कैजुअल लुक को और आकर्षक बना रहा है।

कैप्शन में साहेर ने लिखा, "बधाई हो आर्यन खान। तुम्हारे पहले प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद शानदार अनुभव था। अगर दुनिया को पता चल जाए कि तुम वास्तव में कितने अच्छे इंसान हो, तो वो भी तुम्हारे फैन बन जाएंगे। तुम सिर्फ टैलेंटेड नहीं हो, बल्कि एक बहुत अच्छे इंसान भी हो, ये जानकर दिल को खुशी और सुकून मिलता है। ये तो बस शुरुआत है। अभी तो तुम्हें आसमान छूना है। तुम यहां लंबे समय तक रहने और उड़ान भरने आए हो। मैं हमेशा तुम्हारी हौसला अफजाई करूंगी और तालियां बजाऊंगी।"

आर्यन खान ने सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में बतौर निर्देशक डेब्यू किया है। सीरीज की कहानी बॉलीवुड (Bollywood) की दुनिया पर आधारित है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और स्टारडम देखने को मिलेगा।

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस सीरीज में साहेर बंबा के अलावा, लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पहवा, रजत बेदी, मनीष चौधरी, विजयंत कोहली और रोहित गिल जैसे सितारे हैं।

वहीं, इसमें कई बड़े सितारों ने भी कैमियो किया हैं, जिनमें सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), करण जौहर (Karan Johar), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दिशा पाटनी (Disha Patani), अर्जुन कपूर, जैसे स्टार्स शामिल हैं।

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (Bads of Bollywood) वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है।

(BA)

आर्यन खान
डूसू चुनाव (DUSU): दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति तक का सफर

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com