

बॉलीवुड के दबंग, जी हां हमारे सलमान खान भी बॉलीवुड की एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस से डरते थे, जिस सुपरस्टार को देखकर लोग डरने लगते और साथ ही खुश हो जाते है। उनके बारे में यह बात जान कर थोड़ी हैरानी जरूरी होगी, लेकिन हम आपको बता दें कि जब आपको ये मालूम चलेगा की कौन थी वह एक्ट्रेस तो आपको हैरानी नहीं बल्कि सलमान खान के लिए रेस्पेक्ट और भी बढ़ जायेगा
तो वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) की सुपरस्टार जिन्हें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें अपने दौर में 1 करोड़ रुपए मिलते थे, उनके एक फिल्म को करने के लिए। जिनकी फिल्मे देखने से ज्यादा लोग उन्हें देखने आया करते थे सिनेमा घरो में, वह एक्ट्रेस थी श्रीदेवी।
90 के दशक की शुरुआत में जब सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, तब श्रीदेवी सिनेमा की रानी मानी जाती थीं। उनके नाम पर ही फिल्में चल जाती थीं, उस दौर में जब बड़े-बड़े एक्टर्स को कुछ लाख रुपए मिला करते थे वही श्रीदेवी को 1 करोड़ के करीब मिला करते थे और यह बात अपने आप में ही बहुत बड़ी है।
सलमान खान ने एक पुराने इंटरव्यू में खुद कहा था कि वे श्रीदेवी के साथ काम करते वक्त काफी नर्वस रहते थे। उन्होंने कहा था, “श्रीदेवी की फिल्में जब रिलीज होती हैं, तो दर्शक हीरो पर ध्यान ही नहीं देते। सारी नजरें बस उन पर ही टिकी रहती हैं।”
सलमान ने श्रीदेवी के साथ में दो फिल्मों में काम किया था ‘चंद्रमुखी’ (1993) और ‘चांद का टुकड़ा’ (1914) । हालांकि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चल नहीं पाई थी , लेकिन इन फिल्मों द्वारा ही ये दोनों कलाकारों के ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देख पाए थे। कहा जाता है कि सलमान, श्रीदेवी की परफेक्शन और उनकी अदाकारी से इतने प्रभावित थे कि उनके सामने एक्टिंग करते वक्त उन्हें झिझक महसूस होती थी।
श्रीदेवी (Sridevi) ने अपने समय में जिस तरह का स्टारडम हासिल किया, वो किसी भी हीरो से कम नहीं था। उनकी हर फिल्म में उनका जादू छाया रहता था चाहे वो मिस्टर इंडिया (Mr. India) हो, चालबाज़, या लम्हे। शायद यही वजह थी कि बॉलीवुड के “भाईजान” सलमान खान भी उनके सामने खुद को छोटा महसूस करते थे।