'मैंने प्यार किया' के बाद सलमान खान को और काम दिलाने के लिए पिता को बोलना पड़ा था झूठ

मैंने प्यार किया को 36 साल हो गए। हिट के बावजूद सलमान खान को एक साल काम नहीं मिला, फिर सलीम खान की झूठी खबर से उन्हें ऑफर मिलने लगे।
सलमान खान और फिल्म मैंने प्यार किया की हीरोइन की एक झलक।
मैंने प्यार किया’ की सफलता के बाद सलमान खान को काम दिलाने के लिए सलीम खान की झूठी खबर से उन्हें फिल्म ऑफर मिले।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

'मैंने प्यार किया' के लिए सलमान खान (Salman Khan) मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। पहले दीपक तिजोरी और विंदू दारा सिंह को लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन डेट मैच न होने के बाद फिल्म सलमान खान को ऑफर हुई। ये फिल्म सलमान के लिए भी खास थी क्योंकि पहली बार किसी बड़े प्रोडक्शन के साथ काम करने का उन्हें मौका मिला था। अभिनेता नए थे और लीड रोल वाली यह उनकी पहली फिल्म थी। उन्हें बहुत बुरा लगता था कि सेट पर सीन खत्म होने के बाद उनके लिए कोई कुर्सी तक नहीं खींचता था। उन्हें सम्मान की कमी महसूस होती थी और उन्होंने मोहनीश बहल से अपनी परेशानी का जिक्र भी किया था।

'मैंने प्यार किया' को जब रिलीज किया गया, तब थिएटर में फिल्म 'चांदनी' को 25 हफ्ते पूरे हो चुके थे और सलमान और मोहनीश बहल को डर सता रहा था कि फिल्म सिनेमाघरों में चांदनी को टक्कर दे भी पाएगी या नहीं, हालांकि फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज के साथ गर्दा उड़ा दिया और लोगों ने प्यार लुटाते हुए स्क्रीन पर सिक्के तक फेंके थे। फिल्म हिट रही, सलमान की फिल्म चल निकली लेकिन काम नहीं मिला।

अभिनेता को तकरीबन 1 साल तक काम नहीं मिला था और तब पिता सलीम खान ने मैग्जीन में फेक न्यूज छपवाई थी कि सलमान को किसी बड़े निर्माता ने साइन कर लिया है। खबर का असर भी हुआ। सलमान को फिल्में मिलने लगीं और उनका करियर चल निकला। खुद सलमान ने बताया कि खबर छपने के बाद प्रोजेक्ट्स की बाढ़ आ गई।

'मैंने प्यार किया' से पहले सलमान खान (Salman Khan) ने 'बीवी हो तो ऐसी' फिल्म की थी, जिसमें उनका रोल सपोर्टिंग एक्टर का था। बतौर लीड रोल 'मैंने प्यार किया' उनकी पहली फिल्म थी।

[AK]

सलमान खान और फिल्म मैंने प्यार किया की हीरोइन की एक झलक।
आगे खिसकी 'अल्फा' की रिलीज डेट, सलमान खान के लिए यशराज फिल्म्स ने किया फैसला

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com