संजय लीला भंसाली हैं रणबीर के करियर के मास्टरमाइंड, एक्टर ने की दिल खोलकर प्रशंसा

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने रविवार को अपना 43वां जन्मदिन मनाया था। वह बहुत जल्द संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में दिखाई देंगे। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संजय लीला भंसाली की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि उनके करियर के मास्टरमाइंड वही हैं।
रणबीर कपूर
रणबीर कपूरIANS
Published on
Updated on
2 min read

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने हाल ही में इंस्टाग्राम (Instagram) लाइव के जरिए फैंस से बातें की। इस दौरान उन्होंने कहा, "लव एंड वॉर को संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने डायरेक्ट किया है। इसमें मेरे दो पसंदीदा अभिनेताओं में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और निश्चित रूप से मेरी बेहद प्रतिभाशाली पत्नी आलिया भट्ट हैं। यह उस व्यक्ति ने निर्देशित की है जिसने मुझे सिनेमा के बारे में सब कुछ सिखाया। अभिनय के बारे में जो कुछ भी मैं जानता हूं, वह मेरे अंदर समाया था और वह उस समय एक उस्ताद थे। मैं 18 साल बाद उनके साथ काम कर रहा हूं। आज वह और भी बड़े उस्ताद हैं, इसलिए मैं उनके साथ काम कर बहुत खुश हूं।"

बता दें कि रणबीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म "ब्लैक" (Black) में बतौर असिस्टेंट की थी। 2007 में उन्होंने भंसाली की रोमांटिक फिल्म "सांवरिया" से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अब वह फिर से उनके साथ 'लव एंड वॉर' में काम करने जा रहे हैं। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी।

इससे पहले एक वीडियो में रणबीर कपूर ने कहा था कि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती जा रही है, उनकी दाढ़ी के बाल सफेद होते जा रहे हैं। उन्हें अपनी बढ़ती हुई उम्र की फिक्र हो रही थी। साथ ही, उन्होंने कहा था कि उनका दिल फैंस और परिवार के लोगों के लिए आभार से भरा है। उन्होंने यह बात अपने जन्मदिन के अवसर पर एक इंस्टाग्राम वीडियो शेयर करते हुए कही थी। वीडियो के बैकग्राउंड में उनकी बेटी राहा की मधुर आवाज भी सुनाई दे रही थी।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और उनका परिवार कुछ समय हाल ही में विदेश में छुट्टियां मनाकर एक निजी चार्टर के जरिए मुंबई वापस आए थे। बताया जा रहा है कि वह बहुत जल्द अपने नए घर में शिफ्ट होंगे।

(BA)

रणबीर कपूर
8 बॉलीवुड फिल्में जो हमें जिंदगी के कई सबक सिखाती हैं

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com