नेपाल में फिल्म Adipurush की स्क्रीनिंग पूरी तरह से बंद

जब तक निर्माता सीता के जन्मस्थान की गलती को सुधार नहीं लेते, तब तक फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जा सकती।
नेपाल में फिल्म Adipurush की स्क्रीनिंग पूरी तरह से बंद (IANS)
नेपाल में फिल्म Adipurush की स्क्रीनिंग पूरी तरह से बंद (IANS)
Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी:  फिल्म 'आदिपुरुष (Adipurush)' में सीता (Sita) के जन्मस्थान को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद नेपाल (Nepal) में फिल्म की स्क्रीनिंग बंद कर दी गई है। नेपाल में फिल्म के एकमात्र वितरक मनोज राठी (Manoj Rathi) ने बताया कि पूरे देश में स्क्रीनिंग रोक दी गई है।

काठमांडू (Kathmandu) के मेयर बालेन शाह ने 15 जून को नेपाल की राजधानी में सिनेमा हॉल को निर्देश दिया था कि जब तक निर्माता सीता के जन्मस्थान की गलती को सुधार नहीं लेते, तब तक फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जा सकती।

नेपाल के संविधान (Constitution Of Nepal) के अनुच्छेद 5 और 56 (6) का हवाला देते हुए, शाह ने कहा कि संघीय, प्रांतीय और स्थानीय सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करें और बिना किसी बदलाव के फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति देने से नेपाल की राष्ट्रीयता, सांस्कृतिक एकता और राष्ट्रीय पहचान को अपूरणीय क्षति हो सकती हैं।

नेपाल में फिल्म Adipurush की स्क्रीनिंग पूरी तरह से बंद (IANS)
Adipurush फिल्म की शूटिंग से पहले देवदत्त नाग जय श्री राम का जाप करते थे

मेयर की चेतावनी के एक दिन बाद, काठमांडू के सभी सिनेमाघरों ने सुरक्षा कारणों से 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग बंद कर दी।

मेयर ने रविवार को फिल्म के खिलाफ अपने विरोध का आह्वान किया और सिनेमा हॉल से फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने का आग्रह किया, जब तक कि फिल्म निर्माता कथित गलती को ठीक नहीं कर लेते।

नेपाल के सेंसर बोर्ड (Nepal Sensor Board) ने भी फिल्म की स्क्रीनिंग की मंजूरी को वापस लेने का फैसला किया है।

Adipurush फिल्म की शूटिंग से पहले देवदत्त नाग जय श्री राम का जाप करते थे (IANS)
Adipurush फिल्म की शूटिंग से पहले देवदत्त नाग जय श्री राम का जाप करते थे (IANS)

Adipurush

नेपाल फिल्म यूनियन के वाइस चेयरमैन भास्कर धुनगाना ने कहा, हमने सुरक्षा कारणों से फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला किया है।

रामायण (Ramayan) के अनुसार, सीता का जन्म जनकपुर (Janakpur) में हुआ था, जो नेपाल में पड़ता है और भगवान राम (Lord Rama) ने आकर उनसे विवाह किया था।

वहीं भारत में अयोध्या के संतों ने फिल्म को बैन करने की मांग की हैं।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com